WhatsApp Group Join Now

5 जी का जमाना है, देश बदल गया है। लोग आधुनिक होते जा रहे हैं। आधुनिक होने के बाद भी लोग आसानी से अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जाते हैं। कई इस प्रकार की बीमारियां है जिनमें इंसान अजीबोगरीबो बीहेव करने लगता है। ये बीमारी दिमागी हो सकती है, लेकिन भूत प्रेत के चक्कर में पड़ कर लोग झाड़-फूंक करवाने लगते हैं।

न्युरोलोजिकल डिसऑर्डर है मिर्गी का दौरा

ऐसी बहुत सी बीमारियां है जिनमें अंधविश्वास का सहारा ले लिया जाता है और झाड़-फूंक करवाई जाती है। ये अंधविश्वास कई बार मरीज के लिए जानलेवा साबित भी हो जाता है। मिर्गी का दौरा बहुत से लोगों को आता है। ये एक न्युरोलोजिकल डिसऑर्डर है। ये बीमारी नर्वस सिस्टम को प्रभावित करने वाले वायरस, जीवाणु, कवक और परजीवी संक्रमण के कारण होते हैं। मिर्गी का दौरा आने पर लोग इसे लाइलाज बीमारी समझ लेते है। ये मान लेते है कि दवाईओं से इसका इलाज संभव नहीं है। लोगों की एक सोच बन जाती है कि ये केवल झाड़-फूंक से ही ठीक होगी, लेकिन सच्चाई ये नहीं है।

इलाज है संभव

मिर्गी के दौरे आना कोई लाइलाज बीमारी नहीं है कि जिसका कोई इलाज नहीं हो सकता है। ये एक दिमागी बीमारी है जो ट्रीटमेंट से काबू में आ सकती है। डॉक्टर्स का भी ये मानना है कि इसमें बार-बार चक्कर आने लगते है। ये कोई भूतप्रेत का साया नहीं है बल्कि एक दिमागी बीमारी होती है जिसे डॉक्टरी सलाह पर दवा लेकर खत्म किया जा सकता है। डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज को ठीक होने में समय लगता है ये भी सब मरीजों की स्थिति पर निर्भर करता है कि आपकी बीमारी कितनी पुरानी है।

मिर्गी के दौरे आने के लक्षण

  • इसमें मरीज को बार-बार चक्कर आने लगते है। चक्कर कहीं भी कभी भी आ सकता है।
  • अचानक गुस्सा आना भी मिर्गी के मरीजों का लक्षण है। ये बिना किसी बात पर भी अचानक हाईपर हो जाते हैं।
  • शरीर में कंपकंपी बनी रहती है। मिर्गी के मरीजों को शरीर में झुनझुनी रहती है।
  • चक्कर आने पर मुंह से झाग निकलना या ऐसे ही किसी इंसान के मुंह से झाग आना भी मिर्गी का लक्षण हो सकता है।

मिर्गी के खतरे को बढ़ाने वाले कारक

  1. शराब का अत्यधिक सेवन
  2. दवाओं का साइड इफैक्ट
  3. ड्रग्स
  4. तनाव
  5. तेज बुखार
  6. नींद की कमी
  7. कई दिनों तक भूखे रहना
  8. कैफीन का सेवन
  9. ब्लड शुगर कम होना।

Read Also- जानिए कैसे ओमेगा-3 का सेवन बना सकता है आपको सुंदर और तंदरूस्त

न समझें भूत-बाधा

मिर्गी का दौरा आना कोई भूत प्रेत का साया नहीं है। यह एक बीमारी है जिसे डॉक्टर की सलाह पर ठीक किया जा सकता है। लोगों को समझना होगा कि ये बार-बार चक्कर आना, मुंह से झाग आना, मरीज का अजीबो गरीब बीहेव उसके अंदर की भूत बाधा की तरफ संकेत नहीं कर रहे, बल्कि ये मिर्गी के लक्षण है। इन्हें तुरंत समझकर अंधविश्वास में न पड़े और इलाज करवाएं।

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *