Rose Farming: आपको यकीन करना मुश्किल होगा लेकिन एक किसान भी हर दिन मुनाफा कमा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं वह सिर्फ किसान नहीं एक बिजनेस मैन भी कहा जा सकता है। ऐसे ही किसान हैं हिसार के राजेश जो बिजनेस मैन के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। जो पारंपरिक खेती के मुकाबले गुलाब की खेती कर 5 गुणा ज्यादा मुनाफा कमाता है। हर दिन आमदनी घर में आती है। आसपास के लोगों के लिए वह एक बड़ा बिजनेस मैन है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे आखिर गुलाब की खेती कैसे 5 गुणा अधिक मुनाफा कमाती है। कैसे हम गुलाब की खेती (Rose Farming) कर सकते हैं। यह सब बातें हम किसान राजेश कुमार से ही जानेंगे।
कब से कर रहे हैं गुलाब की खेती How long have you been rose farming?
किसान राजेश का कहना है कि वह 2016 से गुलाब की खेती (Rose Farming) कर रहे हैं। इससे पहले वह कई जगहों पर नौकरी कर चुके हैं। साथ ही पारंपरिक खेती भी करते रहे हैं। जिसमें उन्हें काफी घाटा रहा। उसके बाद उन्होंने गुलाब की खेती करने का विचार किया। जिसमें वे हर दिन, हर महीने और पूरे साल कमाई करते हैं।
गुलाब की खेती से कैसे लें मुनाफा How to take profit from Rose Farming
- गुलाब की खेती से हर दिन कमाई की जा सकती है।
- जिसमें हम फूलों को तोड़कर सजावट की दुकानों पर बेच सकते हैं।
- शादी व अन्य कार्यक्रमों में सजावट के लिए फूलों को बेचा जा सकता है।
- गुलाब का गुलाब जल, गुलकंद, गुलाब रस बनाया जा सकता है।
- गुलाब जल या गुलकंद बना रही दुकानों पर गुलाब बेचा जा सकता है।
- खुद भी गुलाबजल बनाना शुरू कर सकते हैं।
- खुद की सजावट की दुकान खोल सकते हैं।
- गुलाब की सूखी पंखुड़ियों (dry rose petals) को बेच सकते हैं।
- साल भर के एक एकड़ में जितना मुनाफा होता है उतना सुखी पंखुड़ियों से मुनाफा मिल जाता है।
- त्योहारों पर गुलाब अधिक दामों में बिकता है।
- रोज हिप को बेचकर कमाई करें।
गुलाब की खेती कर रहे किसान बढ़ाएं आमदनी Farmers cultivating roses should increase their income.
गुलाब की खेती कर रहे राजेश का कहना है कि हमें सिर्फ गुलाब बेचने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। हम गुलाब से जुड़े हुए प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं। जिसमें राजेश घर पर गुलाब जल, गुलकंद, गुलरस, गुलाब हेयर ऑइल तैयार करते हैं। सभी प्रोडक्ट लैब टेस्टेड है। अच्छी संख्या में लोग खरीद रहे हैं।
ऑर्गेनिक तरीके से करें खेती Do farming organically
राजेश ने बताया कि जैविक तरीके से की जा रही गुलाब की खेती में अधिक मुनाफा मिलता है। क्योंकि गुलाब का फूल खाने व त्वचा पर प्रयोग किया जाता है। ऐसे में इस खेती को जैविक तरीके से किया जाना चाहिए। पौधों को पोष्टिकता गोबर खाद, जीवामृत, गौकृपा अमृत आदि का प्रयोग करना चाहिए। इस खेती लागत कम लगती है। खेती की शुरुआत में खर्चा आता है। एक बार पौधा लगने के 7 से 8 सालों तक अच्छी फ्लावरिंग देता रहता है।
- इसे भी पढ़ें- Rose fertilizer-गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं बायोएंजाइम, पौधे फल-फूल से लद जाएंगे
- Multicropping: एक ही गमले में तीन सब्जियां, घर को सब्जी मंडी बना देंगा ये फंडा
- Plant care-सावधान! आपका गार्डन तो नहीं बन रहा मच्छरों का घर, ऐसे करें बचाव
वीडियो में देखें