सेक्टर 15-ए के हेरिटेज पार्क में भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान से दीप प्रज्वलन एवं ओम् ध्वनि से योग केंद्र का विधिवत रूप से उद्घाटन ज़िला प्रधान मुकेश द्वारा किया गया। डाॅ. जे. के. डांग को सर्व – सम्मति से केंद्र प्रमुख निर्वाचित किया गया जिसका तालियों के साथ सब ने स्वागत किया।
इस से पहले सेक्टर 15 – के हेरिटेज पार्क में पांच अगस्त से योग शिविर का सुचारू रूप से सुरेश जांगड़ा और उनके साथियों की देख रेख में चलाया जा रहा है ।
इस अवसर पर मुकेश ने यहां के साधकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे बहुत कम अवसर देखने को मिलते हैं कि 15- दिवसीय योग शिविर में साधक इतना कुछ सीख गए हैं जितना सीखने में प्राय: तीन से चार मास लग जाते है और यहां तो नये शिक्षक भी तैयार हो गए हैं।
पार्क में योग साधना के लिए प्रयासरत
इस अवसर पर सुनीता बहल ने कहा कि वह बहुत समय से वह प्रयासरत थी कि इस पार्क में भी योग – साधना होनी चाहिए। यह सब सुरेश के कुशल नेतृत्व एवम् प्रशिक्षण और डाॅ. डांग के प्रयास से ही संभव हो पाया है।
डॉ. जे . के . डांग ने बताया कि अब डॉ. बहल, सुनीता बहल , डॉ. पुष्पा खरब , डाॅ. कमलेश कुकरेजा , रामेश्वर गोदारा ,आज़ाद सिंह ख़रब् , वनीता शिक्षक तैयार हो गए हैं जो अब केंद्र चलाने में सक्षम हैं ।उन्होंने सुरेश व उनके साथियों से अनुरोध किया कि वह समय समय पर हमारे केंद्र पर आते रहें जब तक कि हम पूर्ण रूप से नहीं सीख जाते ।
इन्होंने दिया सहयोग
डाॅ. डांग ने भारतीय योग संस्थान हिसार इकाई के सेक्टर अमित गोयल, ज़ोन प्रधान 1 ,राकेश, ज़ोन प्रधान 2 , सुनीता जोन प्रधान 3, वनिता ( अपना पार्क) सरला ग्रेवाल ( सेक्टर -14) वेद प्रकाश शर्मा संरक्षक , अतुल जैन कोषाध्यक्ष, राधेश्याम ककड़ , राजीव असीजा , संगठन मंत्री , सुरेश जांगड़ा जिला प्रधान , हिसार वह अन्य अधिकारियों का इस 15- दिन चले योग शिविर में अपना सहयोग और सेवा देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया । इस अवसर पर 30-से अधिक पुरुष एवं मातृ- शक्ति ने भाग लिया