WhatsApp Group Join Now

नींबू का प्रयोग हम सब करते हैं। गर्मियों में तो नींबू पानी मनाते हैं या अन्य किसी तरीके से सभी के घर में नींबू इस्तेमाल होते हैं। आज नींबू के छिलकों से कुछ DIY करते हैं। इस लेख में जानते हैं कि नींबू के छिलकों से किस प्रकार हम हाथ धोने की साबून तैयार कर सकते हैं।

नींबू का कैसे करें इस्तेमाल

साबून बनाने के लिए हमें बड़े साइज के नींबू लेने हैं और उसके बाद इनके बचे हुए छिलकों से क्लीनर बनाया जा सकता है।  आपको ताजा नींबू लेने है। नींबू में कई प्रकार के गुण होते हैं। नींबू साफ सफाई के लिए बेहतर माना जाता है। नींबू आपकी स्किन को भी चकमदार बनाता है।

नींबू में पाए जाने वाले गुण

  1. नींबू में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल गुण होता है।
  2. नींबू में विटामिन सी की अधिकता होती है।
  3. नींबू में मौजूद स्ट्रिस के कारण ये साफ सफाई के बेहतर है।

नींबू के छिलके से साबून बनाने के लिए क्या चीज होनी है जरुरी

  • 5 से 6 बड़े नींबू 
  • दो बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
  • दो-तीन बड़े चम्मच डिस्टिल वाटर (आरओ वाटर या नींबू का रस भी ले सकते हैं)
  • 100-200 ग्राम सोप बेस

नींबू की साबून कैसे बनाएं

नींबू से साबून बनाने के लिए आपको नींबू और ग्लिसरीन, और आरओ वाटर या डिस्टिल वाटर को साथ में ग्राइंड करना है। सब चीजों को पीस लेना है। सब चीजों को पीसने के बाद किसी साफ कपड़े में छान लेना है। आपको अच्छे से इनको निचोड़ना है बस आपके पास नींबू के छिलके ही बचने चाहिए।

सब चीजों को पीसने के बाद सोप बेस को पिघलाना है। अब आपने जो सब चीजें ग्राइंड की है, उनको इस सोप बेस में डाल देना है। इनको अच्छे तरीके से मिला देना है, सोप बेस में झाग बनने लगेंगे और आपको इन झागों को ऊपर से हटा देना है। उसके बाद आप साबून को किसी अन्य मोल्ड या थाली में ग्रीस करके जमा सकते हैं।

नींबू के बचे हुए छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल

नींबू के बचे हुए छिलकों से भी बहुत अच्छा क्लीनर बनाया जा सकता है। एक कप सफेद सिरके में दो चम्मच बैकिंग सोडा मिलाना है और उसमें नींबू के छिलकों का डालना है।

बैकिंग सोडा और सफेद सिरका मिलने से कैमिकल रिएक्शन होगा इसलिए इसे तुरंत न उठाएं। ये बाथरुम साफ करने के लिए बेहतर उत्पाद बन सकता है। इससे अच्छी स्मैल आती है, जो आपके लिए नुकसानदायक नहीं होती।

 

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *