टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में जाने जाने वाले एलन मस्क अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। मस्क ने जब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना अधिकार जमाया है तब से उनकी चर्चा और भी बढ़ गई है।
अब मस्क ने ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव कर दिया है। पहले जहां ट्विटर के लोगो (LOGO) में नीली चिड़िया नजर आती थी आज वहां पर एक कुत्ता दिखाई दे रहा है।
एलन मस्क ने ट्विटर पर चिड़िया की जगह जिस कुत्ते को लगाया है वो दरअसल डॉग कॉइन ब्लॉकचैन और क्रिप्टोकरेंसी के लोगो का हिस्सा है। अब मस्क द्वारा ट्विटर पर डॉग का लोगों बदलने के बाद डॉग कॉइन का मूल्य 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।
एलन मस्क ने क्यों बदली चिड़िया की फोटो?
गौरतलब है कि एलन मस्क ने हाल ही में कोर्ट से अपने खिलाफ दायर हुए एक 258 अरब डॉलर के केस को रद्द करने की मांग की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि एलन मस्क ने क्रिप्टोकरेंसी डोजकॉइन की कीमत जानबूझकर बढ़ाने के लिए इसके प्रचार के कई हथकंडे अपनाए। इसके बाद ही मस्क ने अपने मालिकाना हक वाले प्लेटफॉर्म के लोगो को डोज की तस्वीर से बदल दिया। हालांकि, ट्विटर के मोबाइल यूजर्स को फिलहाल यह बदलाव नहीं दिख रहे हैं।
यह कुत्ता है कौन?
डोज मीम में दिखने वाला यह कुत्ता असल में एक मादा है और यह आज भी जापान के साकुरा में अपने मालिक अत्सुको सातो के साथ रहती है। हालांकि, मीम्स में काबोसु की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। कबोसु जापान में ही एक रेस्क्यू डॉग रही है और 2010 में जब इसके मालिक आत्सुको ने इसकी एक खास पोज में तस्वीर अपने ब्लॉग में डाली तो यह डोज के नाम से मशहूर हो गई। इसकी उम्र करीब 17 साल है।