WhatsApp Group Join Now

हर कोई अपने गार्डन और बाल्कनी में पौधे लगा रहा है। गार्डनर बारिश के दिनों का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। मानसून के दिनों में गार्डन में हरियाली छा जाती है। लेकिन कई बार बारिश का मौसम पौधों के लिए खतरनाक भी साबित होता है। 
ऐसे में जैसे ही बारिश आए तो आपको खुश जरूर होना है। लेकिन बारिश बंद होते ही भागकर गार्डन में जाने की जरूरत है। ताकि कुछ जरूरी काम किए जा सकें। जिनकी मदद से बारिश का पूरा फायदा उठाया जा सके।

गमलों से निकाल दें पानी(remove water from pots)

गमलों में बारिश का जितना भी पानी अतिरिक्त भर गया है। उसे तुरंत निकाल दें। इससे ओवरवाटरिंग हो सकती है। यह जरूरी क्रिया है। जो हर गार्डनर को करनी चाहिए। बारिश के दिनों में गमलों में जलभराव की वजह से पौधों की जड़ें गल जाती हैं। पौधा मर जाता है। या फिर पत्तियां पीली हो जाती हैं। 

पौधों को सहारा दें (support plants)

तेज बारिश की वजह से कई बार पौधे गिर जाते हैं। जिसमें अधिकतर टमाटर या बैंगन के पौधे होते हैं। तेज और बड़ी बूंदों की वजह से पौधे एक तरफ झुक जाते हैं। यह पौधे के विकास में बाधा पहुंचाते हैं। ऐसे में पौधों को तुरंत हाथ या झड़ी का सहारा दें। हिलाकर बूंदों का वजन कम कर दें। 

गिरी हुई पत्तियों को हटाएं(remove fallen leaves)

pngtree-flower-in-the-rain-images-of-flowers-in-rain-image_13013278

बारिश के वक्त गार्डन में तेजी से नाजुक या खराब हो चुकी पत्तियां टूटकर गिर जाती हैं। अगर ये गमले में भी गिर गई हैं तो इन्हें उठा दें। इसके अलावा अगर ये फ्लोर पर गिर गई हैं तो उठा दें। क्योकि ये नाली को रोक सकते हैं। जिससे छत को नुकसान होगा।

मिट्‌टी को ढीला करें (loosen the soil)

बारिश के बाद मिट्‌टी को ढीला करें। मिट्‌टी की गुड़ाई करने से पौधा अपनी जरूरत अनुसार पानी ले सकेगा। वायु संचरण भी हो सकेगा। यह पौधों के लिए जरूरी है। वरना पौधों को बारिश का फायदा नहीं मिलेगा। 

 फंगीसाइड डालें (add fungicide)

बारिश के दिनों में फंगीसाइड और कीटनाशक डालना जरूरी है। क्योंकि इन दिनों पेस्ट अटैक तेजी से होता है। जो पौधों को खराब कर सकता है। पौधों में जैविक कीटनाशक का ही प्रयोग करें। 

बारिश के दिनों में बगीचे में करे ये काम (Do this work in the garden during rainy days)

  • खरपतवार उखाड़ते रहें। 
  • पॉट्स के नीचे की प्लेट हटा दें
  • पॉट्स के छेदों को साफ करें
  • पौधों पर फंगीसाइड या कीटनाशक छिड़कें
  • कम पानी पसंद करने वाले पौधों को अंदर रखें
  • अधिक बारिश पसंद करने वाले पौधों को खुले में रखें
  • पौधों की कटिंग्स लगाएं

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *