WhatsApp Group Join Now

बागवानी प्रेमियों के लिए घूमने, वीकेंड पर बाहर जाने व सुकुन से भरी एक ही जगह होती है नर्सरी। नर्सरी विजिट करना बागवानी प्रेमियों का पहला शौक होता है। जहां से वे हर बार ढेरों पौधे खरीदकर लाते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि उनका पौधा घर लाते ही खराब हो जाता है। या फिर यह पौधा ऐसा नहीं दिखता जैसा पहले था। मुरझाने लगता है। तो याद रखें कि इसमें नर्सरी वाले की कोई गलती नहीं है। बस आपकी कुछ गलतियों की वजह से ऐसा हो रहा है। 
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नर्सरी से पौधा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें, पौधा लाने के बाद तुरंत क्या काम करें। 

पौधा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें(What things should be kept in mind while buying a plant)

  • पौधा स्वस्थ हो।
  • पत्तियां पीली न हों
  • जड़ें मजबूत हों
  • रुटबाउंड यानि जड़ें बाहर न निकल रही हों
  • पौधे पर पेस्ट अटैक न हो
  • पौधे में फंगस न लगी हो
  • पौधे पर फल, या फूल आ रहे हो।

घर पर पौधा लाने के बाद क्या न करें(What not to do after bringing the plant home)

जमीन पर न रखें

जब भी हम नर्सरी से कोई प्लांट खरीदकर लाएं तो उसे सीधा  फर्श या छत के संपर्क में न कर उसे गमले में या मिट्‌टी के ऊपर ही रखें। इससे पौधे की जड़ों का तापमान सामान्य बना रहेगा। जो जड़ें बाहर निकली हुई हैं वे पोषित हो जाएंगी। 

जड़ें न निकली हुई हो

यह ध्यान रखें कि पौधे की जड़ें गमले या पॉलीथिन से बाहर न होंं। अगर ऐसा हो रहा है तो गमले को दूसरे बड़े गमले में रख दें। क्योंकि घर आने के बाद पक्के फर्श पर पौधा रखने से जड़ें सूख जाएंगी। पौधा मर सकता है। 

 तुरंत रीपॉट न करें पौधा

Gardener,Repotting,A,Houseplant,Inside,Of,Her,House

घर पर प्लांट लाते ही ही तुरंत रीपॉटिंग न करें। इससे पौधे की जड़ें डिस्ट्रव हो सकती हैं। पौधे को झटका लग सकता है। क्योकि अभी वह तापमान परिर्वतन से गुजर रहा है। 

तेज धूप में न रखें

पौधे को तेज धूप में गलती से न रखें। ध्यान रखें कि नर्सरी में पौधा अलग तापमान में होता है। उसके आसपास ढेरों पौधे होते हैं। घर आते ही तापमान बदलता है। अगर तेज धूप में रखेंगे तो पौधा मर सकता है। पौधे को दो से तीन दिन आंशिक छाया में रखें। 

ज्यादा पानी न दें

watering-can-watering-tomatoes-1920x1280-1

जैसे ही हम नया पौधा घर लाते हैं तो घर का हर सदस्य उसकी देखरेख में जुट जाता है। पौधे को अधिक मात्रा में पानी डाल दिया जाता है। जिसकी वजह से उसकी जड़ें गल जाती है। पौधा मुरझाने लगता है। 

गमला अधिक बड़ा या छोटा न लें

पौधे की आयु व साइज के अनुसार ही हमें गमले का चयन करना चाहिए। अगर प्लांट छोटा है तो उसे छोटे गमले में ही रखें। अगर पौधा काफी बड़ा है तो बड़ा गमला चुनें। अधिक बड़ा या छोटा गमला आपके पौधे की मरने की वजह हो सकता है। 

नए पौधे को खाद न दें

पौधे के घर में आते ही गमले में खाद न डालें। क्योकि नर्सरी में पहले से ही बहुत सी खाद डाली जाती हैं।  अगर आप खाद देना चाहते हैं तो पहले नर्सरी वाले से जरूर पूछ लें कि अंतिम समय कब और कौन सा खाद पौधे में दिया जा चुका है। 

घर पर पौधा आते ही क्या करें

  • पौधे को छाया में रखें।
  • पौधे पर फंगीसाइड छिड़कें, हो सकता है उसके साथ कोई रोग आया हो।
  • जड़ों को हिलाए बगैर पॉलिथिन को कांटे।
  • धीरे-धीरे धूप में ले जाएं।
  • कुछ समय लगातार देखरेख करें, कोई समस्या तो नहीं।
  • पत्तियों के पीलेपन को जांचते रहें। 

 

वीडियो भी देखें

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *