aprajita
WhatsApp Group Join Now

Aprajita Plant: मौसम तेजी से बदल रहा है। तेज गर्मी से सभी पौधा का बुरा हाल है। इन्हीं में से एक है अपराजिता का पौधा। अपराजिता की ग्रोथ तो अच्छी हो रही है। लेकिन फूल नहीं खिल रहे हैं। यह समस्या सभी के आगे आ रही है। हालांकि अपराजिता के पौधे को धूप पसंद है। तेज धूपमें यह पौधा तेजी से बढ़ता है। लेकिन इन दिनों यह फूल खिलना बंद कर रहा है। ताे हम आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं जिनकी मदद से आपका अपराजिता का पौधा तेजी से बढ़ेगा।

पौधे को धूप में ही रखें

इन दिनों मौसम गर्म है। 40 से 45 डिग्री तक टेम्प्रेचर दर्ज हाे रहा है। ऐसे में लोग पौधों को छाया में रख रहे हैं। लेकिन अपराजिता के पौधे के साथ ऐसा नहीं करना है। अपराजिता धूप पसंद(sun loving) प्लांट है। इसे 5 से 6 घंटे की धूप की जरूरत होती है। इसे धूप में ही रखें।

मिट्‌टी में नमी बनाएं

अधिकतर अपराजिता के पौधे पानी की अधिकता की वजह से खराब हो जाते हैं। इस पौधे को कम पानी की जरूरत होती है। लेकिन कई बार लोग कम पानी के चक्कर में  अपराजिता के पौधे पानी डालना ही बंद कर देते हैं। जिसकी वजह से इतनी गर्मी में पौधा जल जाता है। इसलिए मिट्टी को नम बनाकर रखें। जैेसे ही मिट्‌टी सूखने लगे तो उसमें पानी डालें।

अपराजिता के पौधे में फिटकरी डालें

अपराजिता(Aprajita Plant) के पौधे में फिटकरी रामबाण का काम करती है । मिट्टी की शक्ति बढ़ाने में भी फिटकरी काम आती है। फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट के साथ पोटेशियम सल्फेट होता है जो पौधों के लिए जरुरी होता है। इसके इस्तेमाल से अपराजिता पर फूल आना शुरू हो जाता है। गार्डनिंग एक्सपर्ट करुणा गोयल भी इस नुस्खे से अपराजितता पर ढेरों फूल लेती हैं।

पौधे की फलियों को तोड़ें (Remove Seed Pod)

अपराजिता (Aprajita Plant) के फूल खिलने के बाद फली में बदल जाते हैं। जिसमें बीज होते हैं। हमें हमेशा फूलों को तेाड़ते रहना चाहिए। अगर आप फूलों को नहीं तोड़ेंगे तो ये फूल ही फलियों में बनते जाएंगे। इससे ये पौधे की पूरी एनर्जी को बीज बनाने में खींच लेते हैं। जिससे पौधे पर और अधिक फूल बनना बंद हो जाते हैं।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *