खेती करना हर किसी के बस की बात नहीं। यहां खेतों में लगी फसलें एसी की हवा में कुर्सी पर बैठकर नहीं उगाई जाती। यहां तपती धूप में महीनों काम करने पर पैदावार होती है। हालांकि देश टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ा है। कई टेक्निक की मदद से खेतीबाड़ी के काम को आसान किया जा रहा है लेकिन किसानों के लिए नई टेक्नोलॉजी को खरीदना भी मुश्किल है। ऐसे में किसानों को देसी जुगाड़ से ही काम चलाना पड़ता है। हाल ही में गेहूं की फसल काटने का देसी जुगाड़ काफी वायरल हो रहा है।
फिलहाल गेहूं की कटाई की जा रही है। देश के अधिकतर हिस्सों में गेहूं बोआ जाता है। जिसकी कटाई हाथों से ही की जाती है। जिसका काफी लंबा समय लग जाता है। ऐसे में एक किसान का देशी जुगाड़ काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें वह अपने जुगाड़ से मिनटों में ही कटाई कर रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया (social media) यूजर्स भी शख्स की क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, चलिए हम भी आपको दिखाते हैं किसान का देसी जुगाड़-
Between tradition and modernity.
Harvest wheat.😃😃😃 pic.twitter.com/gbv0oaFLyf— Tansu Yegen (@TansuYegen) June 15, 2022
वायरल हुई वीडियो
इन दिनों गेहूं की कटाई का समय चल रहा है। ऐसे में लोग इस जुगाड़ से काफी प्रभावित हुए हैं। वीडियो देखने से लग रहा है कि किसान ने डंडे में कटाई का कोई यंत्र लगाया है, जिसकी मदद से झटके में फसल को कट रही है। यह जुगाड़ काफी कमाल का है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो को @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को पिछले साल 15 मार्च को शेयर किया गया था। इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं। 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।
One Comment