हिसार। बीती शाम लगभग 7:00 बजे हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क में लाइट कुछ हिस्से में खराब हो गईं। इससे चौधरी देवी लाल टाउन पार्क में घूमने वाले व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति यह थी कि पार्क में कुछ घूमने वाले व्यक्ति अपनी मोबाइल फोन की टॉर्च जला कर घूम रहे थे।
यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रेस रिलीज मे दी। समाजसेवी योगराज शर्मा ने बीती शाम 7:24 को एचएसवीपी इलेक्ट्रिकल कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कौशिक को दी। एचएसवीपी इलेक्ट्रिकल कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कौशिक ने शीघ्र ही लाइट ठीक करने के लिए एचएसवीपी इलेक्ट्रिकल के जे ई शमशेर सिह को कहा। के जे ई शमशेर सिह शीघ्र ही कार्य करवाया।
एचएसवीपी से करवाएं रखरखाब
योगराज शर्मा ने बताया कि हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क का रखरखाव हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एचएसवीपी विभाग हरियाणा हिसार से करवाने का कार्य करवाए, न कि नगर निगम हिसार के अंतर्गत रखरखाव। नगर निगम हिसार अन्य पार्को की तरह आरडब्ल्यूए से कार्य करवाने के प्रयास करें। हरियाणा सरकार द्वारा विभागों का गठन व विभागों में अधिकारियों की नियुक्तियां जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रयास किए जाते हैं।