सोशल मीडिया ऐप अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए आए दिन नए फीचर डिवेलप करते हैं। इसी कड़ी में Facebook नए-नए प्रयास करता है। बहुत से यूजर्स इन अपडेट्स से वाकिफ नहीं होेते हैं और इनका फायदा नहीं उठा पाते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसा फीचर जिसका कम यूजर्स ही इस्तेमाल करते हैं जबकि इसके कई फायदे हैं। Facebook ऐप में वाई-फाई नेटवर्क चेक करने का ऑप्शन भी मिलता है। इसके साथ ही डिवाइस की मौजूदा इंटरनेट स्पीड की जांच हो सकती है। इसके लिए फेसबुक इंटरनेट स्पीड टेस्ट भी कर सकता है। ऐप के इस फीचर का उद्देश्य यूजर अनुभव को बेहतर और सरल बनाना है।
फीचर यूज करने के लिए करना होगा ये काम
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Facebook ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल्ड होना जरुरी है। इसके लिए एक्टिव Facebook अकाउंट भी आवश्यक है। बता दें कि यह फीचर केवल फेसबुक ऐप के एंड्रॉइड वर्जन पर उपलब्ध है, iPhone यूजर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
इन स्टेप्स में देखें Facebook पर इंटरनेट स्पीड
- फेसबुक ऐप खोलें और लॉग इन करें।
- ऊपरी राइट कार्नर में तीन होरिजेंटल लाइन पर टैप करें
- इन होरिजेंटल लाइन पर टैप करने से एक नया ड्रॉप डाउन मेनू खुल जाएगा। इसमें आपको फेसबुक फीचर, सेटिंग्स को ऐक्सेस करने का ऑप्शन मिलेगा।
- सेटिंग्स और प्राइवेसी पर टैप करें और ड्रॉप डाउन मेनू से नीचे स्क्रॉल करें और सेटिंग और प्राइवेसी विकल्प पर टैप करें।
- इसमें पहुंचने के बाद आपको वाई-फाई और सेलुलर परफॉरमेंस पर टैप करना है।
- अपनी स्पीड टैब पर टैप करें और रन स्पीड टेस्ट विकल्प देखें। यहां आपको कंटिन्यू बटन मिलेगा, उस पर टैप करने से अगला पेज खुलेगा।
- अगले पेज पर रन स्पीड टेस्ट बटन पर टैप करें।
इसके बाद से फेसबुक ऐप फोन पर मौजूदा इंटरनेट स्पीड को मापना शुरू करेगा। यह डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड दोनों के बारे में बताएगा।
इसे भी पढ़ें- WhatsApp Update : ऑडियो मैसेज की प्राइवेसी के लिए आया धांसू फीचर