आज सेक्टर 15 -ए, हेरिटेज पार्क के योग केन्द्र पर योग साधना के साथ 77-वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। डाॅ. पुष्पा खरब ने मंच संचालन किया। सुबह 5.15 बजे ही आज़ादी का पर्व मनाने के लिए बच्चे, जवान और वरिष्ठ नागरिक पार्क में एकत्रित हो गए। डाॅ. जे. के. डांग, प्रमुख, योग केंद्र ने सभी साधकों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस उन महान सेनानियों के त्याग व बलिदान की याद दिलाता है जिन्होंने बड़ी बड़ी कुर्बानियां देकर भारत माता की बेड़ियाँ काटी थी। हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं जिन्होंने भारत को आज़ाद करवाने का सपना देखा और हंसते हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए ताकि हम स्वतंत्र भारत में सुख की सांस ले सकें। सदस्यों ने मिल कर तिरंगा फहराया और राष्ट्र गान गाया। डॉ नीलम यादव ने अपनी मधुर आवाज़ में राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया ।डा पुष्पा खरब ने “ए मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझ पे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू, तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान” …. ..
गा कर खूब तालियाँ बटोरी ।
सूर्य नमस्कार के साथ शुरू हुआ योग
भारतीय योग संस्थान के हिसार इकाई के प्रधान सुरेश जांगड़ा ने सूर्य नमस्कार से योग क्रियाओं की शुरुआत की। उपरांत स्वरूप सुनीता बहल, डाॅ. पुष्पा खरब, डाॅ. सुरेंद्र बहल, डाॅ. इन्दु, बी. एस. ढाका एवं अपना पार्क से सुनीता, त्रिकोणा पार्क से राकेश ने योग क्रियाएं करवाई। अपना पार्क से आई डॉक्टर गीता सिंह ने स्वतंत्रता को याद करते हुए गीत प्रस्तुत किया।“इस वास्ते पंद्रह अगस्त है हमें प्यारा ,
आज़ाद हुआ आज के दिन देश हमारा , उसे दिन के लिए बेवा हुई थी कई बहनें, इस दिन के लिए छोड़ दिए थे पहनने गहने।
सारे जहां से अच्छा हिंदूस्ता हमारा
डाॅ पुष्पा खरब, डाॅ नीलम यादव एवं डाॅ इन्दु ने मुहम्मद इक़बाल का १९०५ में लिखा गीत “ सारे जहाँ
से अच्छा हिन्दोसितां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी यह गुलसितां हमारा…..प्रस्तुत किया।
अपना पार्क से आई सुनीता ने योग गीत प्रस्तुति किया। डाॅ जे. के डांग ने भारतीय योग संस्थान एवं अपना पार्क ( हाउसिंग बोर्ड ), त्रिकोणा पार्क ( पटेल नगर) से आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। प्रार्थना एवं शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी को प्रसाद बाँटा गया । 50-से अधिक सदस्यों ने स्वतंत्रता समारोह में भाग लिया । सेक्टर 15-ए के सहयोग – पार्क में भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।वहां भी मातृ शक्ति ने देश भक्ति से ओत प्रोत कई गीत सुनाए।