Flowering plants- गर्मियों का मौसम शुरू होने का समय आ गया है। तेज धूप इंसानों के लिए मुश्किल बनती जा रही है। ऐसे में पौधों का झूलसना आम बात है। गर्मियों में आपके बहुत सारे पौधे मर भी जाते हैं और झूलस जाते हैं। खासकर के फूल वाले पौधों को ये गर्मी ज्यादा हार्म करती है।
इस लेख में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनमें जानते हैं कि आपको फूल वाले पौधों की केयर गर्मियों में कैसी करनी है। फूल वाले पौधों को गर्मियों में थोड़ी ज्यादा केयर की जरुरत होती है। आप चाहत हैं कि आपका गार्डन फूलों से महकता रहे, तो आपको एक नजर इस लेख पर मारनी है।
गर्मियों में फूल वाले पौधों की केयर(Care of flowering plants in summer)
गर्मियों के मौसम में बागवानों को अपने पौधों को लेकर चिंता हो जाती है। चिंता होना भी आम है, क्योंकि झुलसा देने वाली गर्मी में इंसान थोड़ी देर बाहर खड़ा नहीं हो पाता, पौधे तो बेचारे बहुत कोमल है। हालांकि कुछ पौधे दोपहर में मुरझाने के बाद शाम को ठीक हो जाते हैं, लेकिन फिर भी आपको केयर करनी जरुरी है। जानते हैं गर्मियों में फूल वाले पौधों की केयर करने के आसान टिप्स।
- पौधों को डायरेक्ट धूप में रखने से बचें।
- आप पतली ग्रीन शेड नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गर्मियों में पौधों को सही पानी नहीं मिलता है,तो पत्तियां मुरझा जाती है।
- आप वॉटर कैन की मदद से पानी का छिड़काव पौधों में करते रहें।
- पौधों को तेज धूप में कभी भी पानी न दें।
- पत्तियां पर पानी पड़ने पर ये मिनी मैग्नीफाइंग ग्लास में बदल जाती हैं।
- इस प्रक्रिया में और तेज धूप की किरणें पौधों पर पड़नी शुरू हो जाती हैं।
- तेज धूप में पानी देने से पत्तियां मुरझा जाती है और पौधा खराब हो जाता है।
- आप सबुह के समय या शाम के समय पानी दे सकते हैं।
- पौधों को ज्यादा पानी देना भी जड़ों को गला देगा।
- कई बार गर्मी की वजह से गमले की ऊपर की मिट्टी सूख जाती है, लेकिन नीचे नमी रहती है।
- निर्धारित समय पर और उचित मात्रा में ही पौधों को पानी दें।
गर्मियों में पौधों के लिए बेस्ट खाद(Best fertilizer for plants in summer)
- गर्मियों में पौधों में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है।
- अधिक फूलों के उत्पादन के लिए गोबर की खाद,कोकोपीट, वर्मीकंपोस्ट का प्रयोग करें।
- लिक्विड फर्टिलाइजर का प्रयोग ज्यादा बेस्ट रहता है।
- फॉस्फोरस की ज्यादा मात्रा वाले उर्वरकों का प्रयोग करें।
- इस मौसम में ज्यादा गर्म प्रवृत्ति की खाद पौधों में न दें।
फूल वाले पौधों के चारों तरफ मल्चिंग करें(Mulching around flowering plants)
- गर्मी के सीजन में पौधों की मल्चिंग करना जरुरी है।
- इससे आपको बार-बार पानी नहीं देना पड़ेगा।
- इसमें प्राकृतिक व सिंथेटिक सामग्री का उपयोग कर मिट्टी को ढक दिया जाता है।
- इसके लिए गत्ते, लकड़ी की छाल, अखबार,सूखे पत्ते, सूखी घास कोकोपीट का इस्तेमाल करते हैं।
- कुछ लोग पॉलिथीन और फैब्रिक का इस्तेमाल करते हैं, जो कि सिंथेटिक माल है।
- मल्चिंग से पौधों में नमी बनी रहती है।
- जहां पानी की कमी होती है, वहां पर इस तरीके का प्रयोग ज्यादा किया जाता है।
- तेज गर्मी में आप फूल वाले पौधों की मल्चिंग कर नमी बनाए रख सकते हैं।
हाथ से न हटाएं पत्ते और टहनी(Do not remove leaves and twigs by hand)
- सूखे पत्तों और टहनियों को हाथ से न तोड़ें।
- ऐसा करने पर जीवित ऊतक मर जाते हैं।
- हाथ की मदद से आपको पौधों की प्रूनिंग बहुत कम करनी है।
- आप कैंची या अन्य उपकरण का सहारा ले सकते हैं।
- इस तरीके से पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
खरपतवार हटाएं(remove weeds)
- फूल वाले पौधों के आसपास अन्य खरपतवार उग जाती हैं।
- पोषक तत्वों को पौधों तक ये खरपतवार पहुंचने नहीं देती हैं।
- खरपतवार मिट्टी से सारे पोषक तत्व चुरा लेती है।
- पौधों को गर्मियों में ज्यादा पोषक तत्वों की जरुरत होती है।
- खरपतवार आपके पौधों को बढ़ने नहीं देगी।
- पौधों के आसपास से खरपतवार हटाते रहें।
गर्मियों में उगाए जाने वाले फूलों की लिस्ट(List of flowers grown in summer)
आप गर्मियों में अपने गार्डन को हराभरा और फूलों से महकते हुए देखना चाहते हैं, तो आपको इसी समय कुछ फूल वाले पौधों के बीज या कंटिग लगनी पड़ेगी। बीज और कंटिग उगाने का ये सही समय है। चलिए गर्मियों में उगने वाले कुछ फूल वाले पौधों के बारे में जानते हैं।
- अस्टर या एस्टर फ्लावर (Aster)
- इम्पेतिन्स (Impatiens)
- कार्नेशन (Carnation)
- कॉसमॉस (Cosmos)
- कोरॉप्सिस फूल (Coreopsis)
- कोलियस (Coleus)
- गेलार्डिया (Gailardia)
- गोम्फ्रेना (Gomphrena)
- ग्लोरियोसा लिली (Gloriosa lily)
- जरबेरा (gerbera)
- जीनिया (Zinnia)
- जेरेनियम (Geranium)
- पेटूनिया (Petunia)
- पेरिविंकल (Periwinkle or vinca)
- डहेलिया (Dahlia)
- डेज़ी (Daisy)
- डेलिली (Daylily)
- डैफोडिल (Daffodils)
- नैस्टर्टियम (Nasturtium)
- पाइनएप्पल लिली (pineapple lily)
- पेओनी (Peony)
- पोर्टुलाका (Portulaca)
- प्लूमेरिया (Plumeria)
- बलसम (Balsam)
- बोगनवेलिया (Bougainvillea)
- मेरीगोल्ड (गेंदा) (Marigold)
- लैवेंडर (Lavender)
- वर्बेना (verbena)
- साल्विया (Salvia)
- सूरजमुखी (Sunflowers)
- सेलोसिया (Celosia)
- हाइड्रेंजिया (Hydrangea)
- गुड़हल
ये भी है जरुरी-अब गार्डन में उगाएं जीनिया, इस तरीके से केयर करने पर फूलों से लदेगा पौधा
ये भी है जरुरी-Hydrangea plant-इस तरीके से रंग बदलने वाला हाइड्रेंजिया गार्डन में लगाएं
नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है, कमेंट करके जरुर अपने राय और सुझाव दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ।