हरियाणा के भैंसे शूरवीर को मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में बेस्ट एनिमल ऑफ द शो और बेस्ट एनिमल ऑफ द ब्रीड का ख़िताब मिला है। कृषि मेले का समापन हो चुका है। शूरवीर नामक भैंसे ने अपना शौर्य दिखाकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। इस दौरान पशुओं के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई थी।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आए शूरवीर नाम के मालिक अर्जुन सिंह को साढ़े सात लाख का चेक प्राप्त हुआ है। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने विजेता भैंसे के मालिक को पुरस्कार दिया।
युवराज का भाई है शूरवीर
शूरवीर के मालिक का कहना है कि इसकी माता का नाम गंगा और पिता का नाम योगराज है। शूरवीर का भाई युवराज है जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि शूरवीर युवराज से ज्यादा मंहगा है। शूरवीर की कीमत 15 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है।
read also-कब नहाना बन सकता है खतरा, जानिए
क्या है शूरवीर में खास
भैंसे के मालिक का कहना है कि शूरवीर 32 बार ऑल इंडिया चैंपियन रह चूका है। अर्जून सिंह का कहना है कि भैंसे की डाइट पर हर महीने एक लाख रुपये का खर्च आता है। इसका सीमेन लाखों रुपये में बिकता है। शूरवीर के सीमेन की मार्केट में काफी डिमांड है। शूरवीर युवराज से भी ज्यादा मंहगा है। 15 करोड़ के आस-पास इसकी कीमत आंकी जा सकती है।
ये भी पढ़े-खजूर के पौधों में नर व मादा की पहचान के लिए नहीं करना होगा इंतजार
राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा
पत्रकारों से बातचीत में राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मेले में शूरवीर को बेस्ट एनिमल ऑफ द शो घोषित किया गया है, जिसके लिए उसे 5 लाख रुपये का चेक मिला है। बेस्ट एनिमल ऑफ़ द ब्रीड का भी खिताब भी शूरवीर को मिला है, इसके लिए उसे 2.50 लाख रुपये दिए गए है। कुल मिलाकर 7.50 लाख रुपये का चेक शूरवीर के मालिक अर्जून सिंह को दिया गया है।
ये भी पढ़े-दोपहर में खाना खाते ही नींद आना कितना फायदेमंद , जानें सोने का सही समय
ये भी पढ़े-ब्रुगाडा सिंड्रोम बन रहा है नौजवानों की मौत का कारण