WhatsApp Group Join Now

टाटा की अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) कार की  बुकिंग्स ओपन हो चुकी हैं। इसकी जबरदस्त बुकिंग शुरू हो चुकी है। कार बुक करने के लिए टोकन अमाउंट रखा गया है। हालांकि कार की डिलिवरी मई माह में इसी साल शुरू होगी। बता दें कि Tata Altroz CNG में 1.2-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन है। यह इंजन  Tiago और Tigor CNG से 4PS और 2Nm ज्यादा डिलीवर करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। यह इंजन 25kmpl तक माइलेज ऑफर कर सकता है। टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी की कीमत 10.55 लाख रुपए है।

डुअल-सिलेंडर
Tata Altroz CNG में कई खास चीजें हैं। जो इसे सबसे खास बना रही है वह है डुअल-सिलेंडर सेटअप। जबकि एक बड़ा टैंक ज्यादा बूट लेता है। हैचबैक का बूट स्पेस फिलहाल 345 लीटर का है, इस CNG वेरिएंट के साथ लगभग 200 लीटर की जगह मिल सकती है। 

CNG से ही चालू होगा इंजन

कोई भी CNG कार स्टार्ट पेट्रोल या डीजल से ही होती है।  इंजन को चालू करने के लिए पेट्रोल का उपयोग करने के बाद सीएनजी में बदल जाती हैं। लेकिन TaTa की कारों की खास बात होती है कि ये CNG से ही स्टार्ट हो जाती हैं। इसी कड़ी में  Altroz ​​में भी इंजन स्टार्ट करने के लिए CNG का इस्तेमाल किया जाएगा। 

Tata Altroz में हैं चार वेरिएंट

Tata Altroz में 4 वेरिएंट हैं। – XE, XM+, XZ और XZ+ पर CNG पावरट्रेन की पेशकश है।  इसे ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू व्हाइट सहित 4 कलर ऑप्शन में है। आगे चलकर अल्ट्रोज़ सीएनजी के डार्क एडिशन की भी उम्मीद है। 

ये फीचर्स भी मौजूद

  1. सात इंच का टचस्क्रीन सिस्टम,
  2. कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  3. क्रूज़ कंट्रोल
  4. पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  5. मूड लाइटिंग
  6. रेन-सेंसिंग वाइपर्स
  7. डुअल फ्रंट एयरबैग
  8. एक रियर पार्किंग कैमरा 
  9. टॉप वैरिएंट लेदर अपहोल्स्ट्री 

इसे भी पढ़ें- AC चले और बिजली बिल भी न बढ़े! तो अपनाएं ये टिप्स

इसे भी पढ़ें- घर में इन आसान तरीकों से पानी को करें शुद्ध

WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *