राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेसी
हिसार। मानहानि के तथाकथित मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा व आनन फानन में उनकी संसद से सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रविवार को कांग्रेस भवन में सत्याग्रह करते हुए अपना रोष जाहिर किया। सत्याग्रह की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ अजय चौधरी ने की। उन्होंने इस पूरे प्रकरण के पीछे भाजपा का हाथ होने व अडानी अंबानी मामले में राहुल गांधी द्वारा उठाई जा रही आवाज को दबाने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि पूरा देश सच्चाई जानता है और भाजपा की इस तरह की ओछी राजनीति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यात्रा से बदले राजनीतिक समीकरण
इस पूरे प्रकरण पर कानूनी पहलु रखते हुए हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा निकाली गई देशव्यापी पैदल यात्रा से देश के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं और कांग्रेस को मिले अपार जनसमर्थन से भाजपा में खलबली मची हुई है। यही कारण है कि भाजपा राहुल गांधी को किसी भी तरीके से रोकने की साजिश रच रही थी और उक्त प्रकरण इसी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह से राहुल गांधी को सजा हुई, वह पूरी तरह से प्रायोजित प्रतीत होती है।
नीरव व ललित मोदी को लेकर कही थी बात
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि राहुल गांधी के नीरव मोदी व ललित मोदी को लेकर अपनी बात कही थी न कि शिकायतकर्ता प्रणेश मोदी के बारे में। जिस संदर्भ में बात कही गई थी, उसका गलत आधार बनाया गया, जबकि यह मामला ही नहीं बनता था। यहां तक की जिसके बारे में बोला गया था, उन्होंने कोई शिकायत ही नहीं की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस फैसले से संतुष्ट नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के वकीलों का पैनल सूरत कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रहा है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि जिस फैसले को आधार बनाकर आनन फानन में 2013 के लीली थामस बनाम यूनियन ऑफ इंडिया फैसले का हवाला देकर राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की गई, यहां इतनी जल्दी दिखाई गई कि जैसे कोई बहुत बड़ा जुर्म किया गया हो।
इसे भी पढ़ें-मुंबई रुलाएगी, अकेलापन महसूस कराएगी और यही है सफलता की कीमत
ये रहे उपस्थित
सत्याग्रह में पूर्व मंत्री अंतर सिंह सैनी,पूर्व प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह गंगवा, हरपाल बुरा पूर्व सदस्य टैक्स ट्रिब्यूनल, पूर्व चेयरमैन करण सिंह रानोलीया,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अश्वनी शर्मा, शैलेश वर्मा को- ऑप्टेट सदस्य एचपीसीसी, रणदीप लौहचब, ईश्वर मोर, पूर्व डिप्टी मेयर दयानंद सैनी, अजय जाखड़, युवा जिला अध्यक्ष रोहित राडा,अनूप सिंह सरसाना केकेसी जिला अध्यक्ष अनूप कुमार, दर्शन सोढ़ी, किसान नेता दिलबाग सिंह हुड्डा, सत्यवीर पूनिया, चंद्रभान काजला, पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर प्रदीप कोहली, पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, वरिष्ठ नेता अमर गुप्ता, प्रेम मलिक हांसी, कुलवंत सिंह सैनी,सतीश भाटिया, जितेन्द्र खण्डेलवाल, इंद्रराज धुंधवाल, रामनिवास कौशिक, देवीलाल मलिक, सत्यवान नंबरदार, संदीप कोहली, रघुवीर सिंह आजाद नगर, साधु राम पातन, निरंजन कुमार गोयल, जोगराज सैनी, रामगोपाल यादव, अतुल शर्मा, मनोज कुमार, संदीप कोहली, जितेन्द्र खण्डेलवाल व अशोक शर्मा बिल्लू मैयड़, संदीप सिंधु सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।