WhatsApp Group Join Now

बारिश के दिन पौधों के लिए अमरबेला का समय होता है। लेकिन कई बार पौधों पर पेस्ट अटैक होने से यह मौसम ही खतरनाक साबित होता है। ऐसे में आप करेले के पानी से पौधों को बचा सकते हैं। 
इन दिनों करेले के सब्जी बनती है। ऐसे में हम करेले के छिलकों को फेंक देते हैं। वहीं हम इन करेले के छिलकों को गार्डन में प्रयोग कर सकते हैं। यह कीटों के लिए जहरीला आर्गेनिक कीटनाशक बनता है। जिसे बनाना बहुत आसान है। 
इस लेख में हम आपको करेले के छिलकों का पानी बनाना व प्रयोग करने का तरीका बताएंगे। 

मानसून में क्यों होता है पेस्ट अटैक (Why do pest attacks happen in monsoon?)

मानसून के दौरान अधिक नमी बढ़ती है। जिसकी वजह से से कीड़े-मकोड़े तेजी से बढ़ते हैं। इन दिनों कीट  प्रजनन करते हैं। नमी का मौसम विकास और प्रजनन को बढ़ावा देता है। इसके साथ ही मानसून के मौसम में पौधे तेजी से बढ़ते हैं। ऐसे में कीड़ों के लिए अच्छा भोजन उपलब्ध होता है। ऐसे में गार्डन में तेजी से पेस्ट अटैक बढ़ता है। 

read also:8 हजार रुपये किलो बिकती है इन पौधों के फूलों की चाय, जानकर दंग होंगे

क्यों उपयोगी है करेले के छिलके (Why is bitter gourd peel useful?)

bitter-gourd-kahan-ugaayen-min

करेले के छिलकों में मोमोर्डिसिन नामक तत्व होता है। जिसकी वजह से करेला स्वाद में कड़वा हेाता है। करेले के इस गुण की वजह से कीटों का अटैक नहीं होता है। यह दुश्मन कीटाें के लिए हानिकारक होता है। करेले के छिलके के साथ ही हम करेले के बीजों को पीसकर स्प्रे कर सकते हैं। पेस्ट अटैक से बचाने में ये भी उपयोगी हैं। इसके साथ ही करेले के छिलके में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे अन्य खनिज तत्व मौजूद हेाते हैं। जो पौधों के लिए जरूरी हैं। 

कैसे तैयार करें करेले के छिलकों का पानी

  • करेलों को छील लें
  • छिलकों को एक बर्तन में एकत्रित करें
  • इन छिलकाें में पानी मिला दें
  • 7 से 8 दिन ऐसे ही रहने दें
  • अब इस पानी में दोगुना सामान्य पानी मिलाएं
  • इस पानी को स्प्रे करें
  • 15 दिन में रिपीट करें

read also: छत पर उगाएं असली घास, फॉलों करें सुरक्षा मानक

पाउडर बनाएं

  • करेले के छिलकों का पाउडर भी बनाया जा सकता है। 
  • करेले के छिलकों काे सुखा लें
  • मिक्सी में पीस लें
  • एक लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच पाउडर डालें
  • इसे घोल लें
  • अब इसे पौधों पर स्प्रे कर दें

अन्य फायदे

  • करेले के छिलकों में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम पाया जाता है।
  • छिलकों में कार्बनिक पदार्थ होते हैं जो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं।
  • एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं
  • पौधों की रोगप्रतिराेधक क्षमता बढ़ती है
  • पौधे स्वस्थ रहते हैं।

read also: गोबर की खाद से ज्यादा पावरफूल है 5 दिन पूरानी ये चीज, मरते हुए पौधों में फूंक देता है जान

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *