WhatsApp Group Join Now

Mogra plant- मोगरा काफी सुंगधित फूलों वाला पौधा है। ये पौधा हर कोई अपने गार्डन में शामिल करना चाहता है। मोगरा प्लांट आपके घर में इसकी भनक आपके पड़ोसियों को भी लग जाती है। दरअसल ये ऐसा प्लांट है, जो अपनी महक से पूरी गली-मोहल्ले को महका देता है। शाम के समय इसके फूल ज्यादा महकते हैं। 

मोगरा प्लांट तो आपने लगा लिया, लेकिन ये फ्लावरिंग नहीं कर रहा है, तो क्या फायदा है। मोगरा प्लांट से ज्यादा फूल लेने का तरीका आपको पता होना चाहिए। आज के लेख में जानते हैं कि साल में एक या दो बार नहीं बल्कि कैसे मोगरा से 6 बार फ्लावरिंग लेनी है?

मोगरा प्लांट से फूल लेने का तरीका (Method of collecting flowers from Mogra plant)

बहुत सारे पौधे ऐसे हैं, जो महकते हैं। मोगरा भी उनमें से एक है। शाम के समय इसकी महक पूरे वातावरण को महका देती है। तनाव को कम करने के साथ इसकी मीठी सी महक सुकुन देती है। आप चाहते हैं कि आपके घर में लगा मोगरा का पौधा खूब महके और फूलों से लद जाएं, तो आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप साल में 6 बार मोगरा से फ्लावरिंग ले सकते हैं। 

मोगरा प्लांट को धूप है पसंद (Mogra plant likes sunlight)

मोगरा प्लांट से आपको फूल चाहिए, तो इसे धूप में रखें। कुछ पौधों के लिए धूप बहुत जरुरी है। मोगरा भी उनमें से एक है। अगर आप इस प्लांट को छाया में रखते है, तो ये घना हो जाएगा, लेकिन फूल नहीं देगा। फूलों के लिए सूरज की धूप पौधे को जरूरी है। आप इसको कम से 6-7 घंटे धूप में रखें। जिनती ज्यादा धूप उतनी ज्यादा फ्लावरिंग आपका पौधा करेगा।

प्लांट को अच्छे से सींचे (water the plant thoroughly)

पौधा जब धूप में होगा, तो पानी भी प्रोपर चाहिए होगा। आपको मोगरा में अच्छे तरीके से पानी डालना है। गर्मी में पौधा वैसे ही पानी की मांग ज्यादा करता है। बारिश में आप पानी की मात्रा कम कर सकते हैं। अगर बारिश ज्यादा हो रही है, तो पानी रहने दें। अगर बारिश नहीं हुई है और मिट्टी सूखी है, तो पौधे में पानी जरुर दें। पौधे को ओवरवाटरिंग और अंडरवाटरिंग के कारण खराब नहीं होने देना है। 

पौधे में जैविक खाद डालें (add organic fertilizer to plants)

Mogra-night

पौधे में आर्गनिक फर्टिलाइजर का प्रयोग आपको करना है। कैमिकल युक्त खाद कुछ दिन तो असर करती हैं, बाद में मिट्टी को खराब करने लगती हैं। आप चाहते हैं कि आपका पौधा हमेशा हेल्दी बना रहे, तो आपको कैमिकल फ्री खाद का इस्तेमाल इसको करना है।

वैसे भी पौधों को आर्गेनिक खाद ज्यादा पसंद आती है। क्योंकि ये मिट्टी में सूक्ष्मजीवों को नष्ट नहीं करती है। आप इसमें गोबर की खाद दें, वर्मीकंपोस्ट दें। गर्मी के मौसम में लिक्विड खाद भी दे सकते हैं। गोबर के उपलों को पानी में भिगोकर रखें और एक दिन बाद वो पानी इसमें डाल दें। समय- समय पर नेचुरल खाद इसकी रंगत  बदल देगी।

समय पर पौधे की रुट ट्रिमिंग और प्रूनिंग करें (Do plant root trimming and pruning in time)

orig_mogra31591344922_1654124126

समय पर हर पौधा प्रूनिंग की मांग करता है। आपके पौधे पर जब जरुरत हो तब हल्की फुल्की प्रूनिंग कर दें। आप सूखे पत्तों और टहनियों को पौधे से अलग करते रहें। कई बार पौधे में अनावश्यक छोटी-छोटी जड़ों का जाल बन जाता है। आप चाहें, तो इस जाले को हटा सकते हैं। पौधा प्रूनिंग से घना और हेल्दी बनता है। आप वसंत की शुरूआत में प्रूनिंग कर सकते हैं। 

ज्यादा फूलों के लिए पिंचिंग है बेस्ट (Pitching is best for more flowers)

मोगरा या किसी भी अन्य फ्लावर प्लांट से आपको ज्यादा फ्लावरिंग चाहिए, तो आप पिंचिंग विधि को अपनाएं। ये पौधों में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए अच्छा माध्यम है। नाखून की हेल्प से टहनी को आगे से हल्का सा तोड़ देना है। ऐसा करने पर साइड में ढेरों नई टहनियां फूटने लगेंगी। नई टहनियां आएंगी, तो जाहिर है फ्लावरिंग ज्यादा होगी। पिंचिंग किसी भी पौधे में की जा सकती है, इस विधि से आपको ज्यादा फूल मिलेंगे। 

मल्चिंग का लें सहारा (Take help of mulching)

मल्चिंग आपके पौधे के लिए बेस्ट प्रक्रिया है। आप चाहते हैं कि आपका पौधा गर्मी में झुलसे भी ना और नमी बनी रहे, तो मल्चिंग कर दें। इससे पौधा गर्मी में नहीं झुलसेगा। मल्चिंग आपको गर्मी में ही करनी है। अगर बारिश का मौसम है, तो आप मल्चिंग हटा भी सकते हैं। गर्मी में आप पुलाव, गत्ते, कार्डबोर्ड, रद्दी अखबार, पत्ते आदि से मल्चिंग कर सकते हैं। 

ये भी है जरुरी- Plant Information- पौधों की पत्तियां पीली होने की कई वजह, जानिए कारण और समाधान

Monsoon fertilizer: मानसून में पौधों की जड़ों में डालें ये ‘सीक्रेट’ खाद, होगी बंपर फ्लावरिंग

वीडियो में देखें –

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *