WhatsApp Group Join Now

Plant care-बारिश का मौसम जितनी राहत देता है, उतनी ही समस्याएं लेकर आता है। बारिश के बाद डेंगू का प्रकोप चरम पर होता है। डेंगू मच्छर काटने से होने वाली बीमारी है। डेंगू सिर्फ कूलर, नाली आदि में पड़े पानी से ही नहीं बल्कि आपके घर में लगे इंडोर पौधों से भी हो सकती है। आप बागवानी कर रहे हैं, तो जाहिर है, तो आपके कई पौधे डेंगू का खतरा पैदा कर सकते हैं। 

ऐसे फैल सकता है डेंगू (This is how dengue can spread)

इस बात से हर कोई वाकिफ है, कि डेंगू मच्छर काटने से होती है। डेंगू का मच्छर गंदे पानी में पनपता है। अब जब आप बागवानी कर रहे हैं, तो कई पौधे आपने अपने घर में लगा रखें होगें। इन पौधों में से कुछ पौधे पानी में भी लगा रखें होगें। वाटर प्लांट्स लगाना कई लोगों का शौक है। मनीप्लांट समेत कई सारे पौधे डेंगू के खतरे को  बढ़ा सकते हैं जानिए। 

इन वाटर प्लांट्स से फैल सकता है डेंगू (Dengue can spread through these water plants)

फिलोडेंड्रोन (Philodendron)

अधिकतर घरों में ये पौधा देखा जा सकता है। इसके पत्तों का आकार दिल जैसा होता है। इसकी देखभाल करना भी बहुत आसान है। आप इसको पानी की बोतल में अच्छे से ग्रो कर सकते हैं। अगर आपके घर में ये कांच के जार या बोतल में प्लांट लगा है, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि पानी की बोतल में डेंगू का लार्वा पनप सकता है और आपको परेशानी हो सकती है। इस पौधे की 5 इंच की शाखा भी पानी में लग जाती है। आप इसको बिना सूरज की धूप दिखाएं रख सकते हैं, सिर्फ रोशनी वाली जगह पर। 

लकी बैंबू (lucky bamboo)

Bamboo-plant-benefits-Vastu-Shastra-tips-for-keeping-lucky-bamboo-plant-at-home-2

इसको लकी प्लांट कहा जाता है। माना जाता है कि घर में सौभाग्य ये पौधा लेकर आता है। पानी में इशको कई लोग लगाते हैं, क्योंकि ये आसानी से लग जाता है। सौभाग्य लाने वाला ये प्लांट आपके घर में डेंगू भी ला सकता है। आपने जिस बर्तन में ये पौधा लगा रखा है, उसके पानी को बदलते रहें। अगर पानी कई दिनों तक नहीं बदला जाता है, तो डेंगू पनप सकता है। 

एग्लोनिमा (aglaonema)

ये एवरग्रीन प्लांट है। इसको एग्लोनिमा (Aglaonema), डम्बकैन आदि नामों से जाना जाता है।  ये पौधा अपनी एवरग्रीन, सुन्दर और बड़ी-बड़ी पत्तियों के लिए जाना जाता है। चाइनीज एवरग्रीन एक कम रखरखाव वाला इनडोर पौधा है, जिसे कम रोशनी की स्थिति में पानी में भी लगा सकते हैं। इसके पानी को बदलते रहना जरुरी है। मनीप्लांट भी पानी में लगा रखा है, तो डेंगू का कारण बन सकता है। 

पीस लिली (peace lily)

पीस लिली को शांति का प्रतीक माना जाता है। ये हल्की रोशनी में ग्रो करने वाला इंडोर पौधा है। घर के लिए शुभ इसको माना जाता है। इसपर सफेद रंग के फूल आते हैं। इस पौधे के फूल तो सुंदर होते ही हैं, बल्कि इसकी पत्तियां भी सुंदर होती हैं। इसको फिल्टर्ड धूप में आप अच्छे से ग्रो कर सकते हैं। आपके पीस लिली प्लांट की केयर कीजिए और इसमें डेंगू का लार्वा न पनपने दें। 

मॉन्स्टेरा (Monstera)

इसकी पत्तियां काफी आकर्षक होती हैं। गहरे हरे रंग की कट लगी पत्तियां इसको सुंदर बनाती हैं। इसको  पानी में लगाया जा सकता है।आप इसे अपने घर पर टेबल टॉप प्लांटर के रूप में लगा सकते हैं। यह एक बेहतरीन शो प्लांट है, जिसे आप फिल्टर्ड धूप में पानी से भरे बर्तन में उगा सकते हैं।

ऐसे करें पानी में लगे पौधों की केयर (Take care of plants planted in water like this)

आपने पानी के बर्तन में पौधे उगा रखें हैं, तो इस मौसम में थोड़ा सचेत होने की जरुरत है। हालांकि पानी में पौधे लगाना बहुत सुंदर लगता है। ये एक अच्छा अनुभव है, लेकिन बहुत बार ये हमारे परिवार के लिए मुसीबत बन जाता है। आपको नियमित रुप से पानी बदलने की जरुरत है। अगर आप वाटर प्लांट्स के पानी को बदलने में लापरवाही करते हैं, तो ये जानलेवा साबित हो सकता है। 

ये भी है जरुरी-

Money Plant Care- मनीप्लांट को जल्दी बड़ा करना है तो अपनाएं ये तरीका

Poisonous plants: गार्डन में कुत्ते बिल्लियों के लिए खतरनाक हैं ये प्लांट, करें बाहर

Gardening tips- गार्डन को ऐसे बनाएं सुंदर, जानिए कौन सा कबाड़ कैसे यूज करना है

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *