WhatsApp Group Join Now

Aprajita care- अपराजिता जिसे बटर फ्लाई पी, शंखपुष्पी आदि नाम से जाना जाता है। ये काफी सुंदर पौधा है। हर बागवान इसको अपने गार्डन में लगाना चाहता है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी से सभी पौधों का हाल बेहाल था। अपराजिता पर भी गर्मी का असर देखने को मिला होगा। आपके प्लांट की भी ग्रोथ रुक गई है या फिर पत्ते झड़ने शुरु हो गए हैं, तो आपको इसकी केयर पर ध्यान देना होगा। 

अपराजिता के लिए केयर टिप्स (Care Tips for Aparajita)

अपराजिता पौधे पर फ्लावरिंग बुस्ट करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों को जहन में रखना होगा। ये पौधा काफी अच्छी फ्लावरिंग करता है। वास्तु के हिसाब से भी इसको काफी शुभ माना गया है। अपराजिता की केयर टिप्स के बारे में कुछ जानकारी नीचे दी गई है, इनको आजमाकर आप बेहतरीन फ्लावरिंग ले सकते हैं। 

प्लांट को सनलाइट में रखें (keep the plant in sunlight)

  1. अपराजिता के लिए धूप जरुरी है। 
  2. इसको कम से कम 5- 6 घंटे की धूप मिलनी जरुरी है। 
  3. इसको छाया में रखने पर ये घना होगा,लेकिन फूल नहीं आएंगे। 

अपराजिता में नमी बनाएं रखें (maintain moisture in aparajita)

  1. अपराजिता के पौधे में इस समय नमी रखनी जरुरी है। 
  2. आपको इस पौधे की मिट्टी सूखी नहीं रखनी है। 
  3. बारिश नहीं हो रही है, तो पानी दें। 
  4. अगर लगातार बारिश हो रही है, तो ड्रेनेज होल चेक करें और पानी न दें। 

अपराजिता के पौधे में कंपोस्ट डालें (Add compost to Aparajita plant)

butterfly-pea-clitoria-ternatea-vine-cordofan-pea-blue-flower (2)

  • अपराजिता के पौधे की आपको हल्की गुड़ाई करनी है।
  • गुड़ाई करने के बाद इसमें कंपोस्ट डालें। 
  • फ्लावरिंग के समय पौधों को ज्यादा पोषक तत्वों की जरुरत होती है। 
  • आप इसमें बकरी की एड़ी खाद का प्रयोग करें। 
  •  ये खाद अपराजिता में बेहतर रिजल्ज देती है। 
  • आप चाहें तो अन्य जैविक खाद का प्रयोग कर सकते हैं। 

अपराजिता की प्रूनिंग करें (Pruning Aparajita)

  1. पौधा समय पर प्रूनिंग की मांग करता है। 
  2. छाया में रखने पर इसमें ज्यादा टहनियां बन गई होगीं। 
  3. आप अनावश्यक टहनियों को हटा दें। 
  4. प्रूनिंग करने के बाद इसको सनलाइट में रखें।

ये भी है जरुरी-

छत पर लगाए 200 से ज्यादा फलदार पौधे, बिना खाद के देते हैं जबरदस्त रिजल्ट

ये 8 गलतियां करके बागवानी में 95 % लोग होते हैं फेल, जानिए बचने का तरीका

Gardening tips: पौधों में नई जान फूंक देगा जीवामृत, बेसन और गोबर से 5 मिनट में करें तैयार

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *