WhatsApp Group Join Now

Aparajita care-हर कोई अपराजिता का पौधा घर में लगा रहा है। इस पौधे का वास्तु महत्व बहुत है। इसको शुभ और सुख समृद्धि लाने वाला बताया गया है। गर्मियों का मौसम पौधे के लिए उतम होता है। इस मौसम में भी अगर आपका पौधा फ्लावरिंग नहीं कर रहा है या अचानक से ग्रोथ रुक गई है, तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा।आज हम इस लेख में जानते हैं कि अपराजिता के पौधे पर फूल आने बंद हो गए हैं, कलियां बंद हो गई है, तो क्या करना है।

अपराजिता के पौधे पर फूल लाने का सीक्रेट

अपराजिता का पौधा धूप पसंद करने वाला प्लांट है। इसके फूल काफी लुभावने लगते हैं। अगर आपके घर में ये प्लांट है, तो आपको इसकी थोड़ी सी केयर करनी होगी जिससे ये घना बन जाएगा। गर्मी पसंद करने वाला ये पौधा इस मौसम में अपने आप फ्लावरिंग शुरु कर देता है। किन्हीं कारणों की वजह सेआ आपके पौधे की ग्रोथ रुक गई है, तो ये तरीके अपनाएं।

अपराजिता के पौधे में पानी की कमी न रखें

इस पौधे को पानी ज्यादा चाहिए होता है। आप एक दिन भी पानी नहीं डालेंगे तो ये मुरझा जाएगा और पत्ते पीले होने शुरु हो जाएंगे। इसलिए पानी का खास ख्याल आपको रखना है। आप इसमें गर्मियों में दोनों टाइम पानी दें। इसको फलने फूलने के लिए पानी की ज्यादा जरुरत है।

छाया में न रखें पौधा

धूप पसंद पौधा होने के चलते इसको बाहर ही रखें। इस पौधे को छाया में रखना इसकी बढ़ोतरी में रुकावट पैदा कर सकता है। पौधे को पर्याप्त धूप नहीं मिलती है, तो ये ग्रोथ करनी बंद कर देगा। आपको जहां नियमित रुप से धूप आती है, उस स्थान पर इसे रखना है।

फलियों को तुरंत हटा दें और पीचिंग करें

आपको पौधा घना और हेल्दी बनाना है, तो इसपर आने वाली फलियों को हटा दें। क्योंकि फली आने पर पौधे की रौनक कम होने लगेगी। ये पौधा अपना सारा ध्यान फूलों से हटाकर बीज बनाने पर  लगाएगा। इसलिए अगर आपको बीज नहीं चाहिए है, तो आप इनको हटा दें। कलियों की आगे से पीचिंग करते रहें, यानि नाखून की सहायता से आगे का हिस्सा तोड़ते रहें। ऐसा करने पर पौधा घना होगा और फ्लावरिंग ज्यादा होगी।

अपराजिता के लिए खाद

फूलों के लिए प्याज के छिलकों की खाद

अपराजिता के पौधे में आपको प्याज के छिलकों से बनी लिक्विड फर्टिलाइजर डालनी है। इस खाद से आपका पौधा फूल देना शुरू कर देगा। इस फर्टिलाइजर से पौधा दोगुनी रफ्तार से ग्रोथ पकड़ लेगा और फूलों का साइज भी बढ़ेगा। प्याज के छिलकों की फर्टिलाइजर आपके पौधों में गजब का फायदा पहुंचाएगी।

प्याज के छिलकों को एक दिन पानी में भिगोकर छोड़ दें और फिर अगले दिन इसका पौधे में प्रयोग करें। आपको छानकर इस लिक्विड को पौधे की मिट्टी में डाल देना है। इससे आपका पौधा सुंदर और हराभरा हो जाएगा। गर्मियों के लिए प्याज के छिलकों से बनी ये फर्टिलाइजर बेस्ट है।

हल्दी का करें प्रयोग

आपको पौधे को कीटों से बचाना जरुरी है। सबसे पहले आपको ध्यान देना है कि इसमे कोई रोग या कीटों का आक्रमण नहीं हुआ है। इसके लिए आप होममेड उपाय करें और इन्हें दूर करें। आप इसकी हल्की गुड़ाई करें और इसमें हल्दी का पाउडर चम्चम भरकर डाल दें। ये पाउडर आपके पौधे को स्वस्थ रखेगा।

चायपत्ती डालें

आपको पौधे में ज्यादा फूल चाहिए तो आप इसमें चायपत्ती का यूज करें। आप यूज की गई चायपत्ती को धोकर धूप में सूखा लें और फिर सिंपल इसको पौधे की जड़ में डाल दें। ये काफी अच्छा और सस्ता तरीका है आपके पौधे को सुंदर बनाने का । चायपत्ती में नाइट्रोजन होता है, जो पौधों के लिए जरुरी है। आप इसका प्रयोग अपराजिता में जरुर करें। 

ये भी है जरुरी-Gram flour-पौधों की 5x ग्रोथ के लिए ऐसे बनाएं गर्मी स्पेशल बेसन खाद

Matka khad- पौधो को फलों और सब्जियों से लाद देगी ये स्पेशल खाद

Portulaca Care- मॉस रोज पर अभी तक नहीं आए फूल तो करें ये काम

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *