WhatsApp Group Join Now

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने 5जी नेटवर्क के मामले में रिलायंस जियो को भी पछाड़ दिया है। दावा किया जा रहा है कि एयरटेल ने 500 शहरों तक अपनी 5जी सर्विस पहुंचा दी है। वहीं  रिलायंस जियो अभी तक 406 शहरों में यह सुविधा दे पाई है। रिकॉर्ड्स के मुताबिक 5जी नेटवर्क की सबसे अधिक सुविधा देने वाली कंपनी एयरटेल बन गई है।

बता दें कि शुक्रवार को 235 नए शहरों में अल्ट्रा-फास्ट 5जी सर्विस Airtel 5G Plus की शुरुआत की। कंपनी के जारी बयानों के अनुसार पुराने और नए शहरों को जोड़कर कुल 500 शहरों तक अब यह नेटवर्क पहुंच चुका है।

कंपनी ने एक बयान में कहा गया है कि, ‘‘भारती एयरटेल की हाई स्पीड 5जी सेवा देश के 500 शहरों के ग्राहकों को उपलब्ध है। एयरटेल ने अपने नेटवर्क में नए 235 शहरों को जोड़ा है।’’ कंपनी प्रतिदिन अपने 5जी नेटवर्क पर 30 से 40 शहरों को जोड़ रही है।

एयरटेल ने सबसे पहले दी 5जी की सर्विस

235 शहरों में 5जी के शुरुआत के दौरान भारती एयरटेल में मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सेखों ने कहा कि 5जी सेवाओं की पेशकश करने वाली देश की कंपनी एयरटेल थी, इस सेवा को अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था। सितंबर 2023 तक हमारे 5जी नेटवर्क का विस्तार पूरे भारत तक हो जाएगा। रणदीप सेखों ने कहा कि हम पहले ही 500 शहरों को कवर कर चुके हैं और प्रतिदिन 30 से 40 शहरों को जोड़ रहे हैं।

जियो भी कर रहा है तेजी से विस्तार

जियो का 5G नेटवर्क भी  406 शहरों में पहुंच चुका है। हाल ही में रिलायंस जियो ने एक साथ 41 शहरों में अपनी हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस Jio True 5G को शुरू किया है। बता दें कि जियो अपनी ट्रू 5जी पहुंच का विस्तार भी तेजी से कर रहा है। जहां एयरटेल शहरी क्षेत्रों में जल्दी से अपनी धाक जमाना चाहता है वैसे ही जियो की योजना है कि 2023 तक वह देश के हर कस्बे और शहर को कवर कर लेगा।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *