WhatsApp Group Join Now

Aparajita- अपराजिता का पौधा बहुत सुंदर लगता है। इस पौधे से फूल लेना भी बेहद आसान है। आपके घर में ये पौधा जरुर होगा। इस समय आपको इससे फ्लावरिंग ज्यादा लेनी है, तो थोड़ी सी केयर इसको चाहिए। आज हम आपके लिए फ्री की कुछ चीजों का इस्तेमाल अपराजिता में कैसे करना है, इसकी जानकारी लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं कि अपराजिता (Aparajita) में हेवी फ्लावरिंग के लिए आपको कौन सी खाद डालनी चाहिए। 

अपराजिता में डालें ये खाद (Add this fertilizer to Aparajita)

aparajita-plant-care-tips

अपराजिता (Aparajita) का पौधा हेवी फीडर होता है। इसको फ्लावरिंग करने के लिए ज्यादा पोषक तत्वों की जरुरत होती है। आप इसको जितनी ज्यादा खाद देंगे, ये उतनी ही बेहतरीन फ्लावरिंग करेगा। इसलिए जरुरी है कि आप समय-समय पर इसको खाद देते रहें। कई बार आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी होती, लेकिन ये फ्लावरिंग नहीं कर रहा है, तो आपको इसमें खाद डालनी होगी। 

अपराजिता में डालें हल्दी और राख (Add turmeric and ash in Aparajita)

अपराजिता (Aparajita) के पौधे से आपको ज्यादा फूल चाहिए और जल्दी चाहिए, तो आपको घर में रखी इन चीजों का इस्तेमाल करना होगा। अपराजिता में लकड़ी की राख और हल्दी कमाल का जादू बिखेरती है। आपको राख लकड़ी की ही लेनी है। दो से तीन चम्मच आपको लकड़ी की राख लेनी है और दो चम्मच हल्दी के इसमें मिला लेने हैं। आप ये अपराजिता (Aparajita)के गमले में डालिए और हल्का पानी दीजिए। 

हल्दी और राख डालने पर आपके पौधों पर दोगुनी गति से फ्लावरिंग होगी। हल्दी से पौधे का रंग अच्छा निकलकर सामने आता है। इससे फूलों में चमक आती है। आप हल्दी और लकड़ी की राख का इस्तेमाल पौधे में करें। इसके साथ आपको पौधे को धूप में रखना है और इसपर आने वाली फलियों को हटाते रहना है। मुरझाए फूलों और सूखी टहनियों को समय पर हटाते रहें। 

अपराजिता लगाने का सही समय (Right time to apply Aparajita)

बहुत से लोग ये भी जानना चाहते हैं कि अपराजिता को लगाने का समय कौन सा सही रहता है। अपराजिता को आप रेनी सीजन में लाग सकते हैं। इसको फरवरी से लेकर अप्रैल लास्ट तक लगाया जा सकता है। अपराजिता (Aparajita) कटिंग या बीज से आसानी से ग्रो हो जाती है। आप बीज से इसको बहुत आसानी से ग्रो कर सकते हैं। इसके लिए कम से कम 12 इंच का गमला आपको लेना है। 

ये भी है जरुरी-

ये है चम्पा के लिए सबसे ताकतवर खाद, एक चम्मच में फूल गिनते-गिनते थक जाओगे

Less space gardening: एक दीवार पर ही लगा दिए 1000 से ज्यादा पौधे, चुरा लो कम जगह में गार्डन बनाने का idea

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *