चण्डीगढ़। स्कूल के बाद विद्यार्थियों को होमवर्क करवाने की समस्या को लेकर परेशान अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन ने होम ट्यूशन के लिए विशेष एप्प तैयार किया है। जिसमें कक्षा सातवीं से दसवीं तक विद्यार्थियां को सीबीएसई, हरियाणा एवं राजस्थान बोर्ड के विषयों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न की तैयारी भी करवाई जाएगी। इस एप्प पर हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाया जाएगा।
विद्यार्थी को होमवर्क करवाएंगे छह अध्यापक
आमतौर पर देखा गया है कि विद्यार्थियों को सभी विषयों की ट्यूशन लेने के लिए अलग-अलग अध्यापकों से पढऩे के लिए बहुत अधिक समय एवं धन खर्च करना पड़ता है। साथ ही किसी कारणवश देरी या मौसम की खराबी से एक महीने में दो से तीन कक्षाएं मिस्स होना आम बात है। इसमें अभिभावकों को भी अपने बच्चों को कोचिंग/ट्यूशन सेंटर तक छोड़ने जाना पड़ता है। इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए इसमें देश के नामी अध्यापक संस्था के बैनर तले विद्यार्थियों को पढ़ाते नजर आएंगे। इसमें विद्यार्थियों को सभी विषयों के अलावा सामान्य पेपरों के दौरान एजुकेशन एक्सपर्ट/विशेषज्ञों से भी रुबरु होने का मौका मिलेगा। साथ ही विद्यार्थियों को सप्ताह में एक बार डाऊट सेशन का मौका भी मिलेगा। इसके लिए संस्था ने महज दो सौ रुपये प्रति माह प्रति विद्यार्थी की दर से शुल्क तय किया है।
50 स्कूल में लागू होगा एप
एक ब्लॉक में एक ग्रामीण व शहरी स्कूल में ही यह एप्प दिया जाएगा। यह प्रयोग हरियाणा एवं राजस्थान के महज 50 स्कूलों में लागू किया जाएगा। इसके लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं। साथ ही इस एप्प को अपने स्कूल में लागू करने/करवाने के लिए संपंर्क करे।