WhatsApp Group Join Now

साइबर सिटी गुड़गांव के वार्ड नंबर 10 स्थित भीमगढ़ खेड़ी क्षेत्र में बरसात के पानी ने आफत मचाई है। जिसके कारण यहां लोगों का बेहाल है। यहां पिछले कई वर्षों से गली नंबर 1, 2, 3, 4 में बरसात का पानी घरों में घुस जाता है। जिसके कारण लोग यहां पलायन को मजबूर हैं। इस कारण इस कॉलोनी में प्रॉपर्टी के दामों में भारी कमी आई है। जिसका खामियाजा यहां के ग्रामीण व किराएदार भुगत रहे हैं। यहां की खास बात एक है यहां लोग अपना प्रॉपर्टी टैक्स, सीवरेज बिल, पानी बिल, बिजली बिल, समय पर भरते हैं। लेकिन यहां के लोग की दुर्दशा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

“अधिकारी कार्य करके नहीं हैं खुश”

लोगों का कहना है कि यहां कहने को तो बहुत ज्यादा लोग बाहुबली है। लेकिन काम के मामले में शुन्य हैं‌ यहां पर कोई भी अधिकारी कार्य करने को खुश नहीं है । अगर कोई अधिकारी यहां कार्य करने की चेष्टा करता है तो यहां जिन ठेकेदारों ने ठेका ले रखा है। वह केवल औपचारिकता पूरी करते हैं । साल भर में सीवरेज की सफाई मुश्किल से एक महीना भी नहीं हो पाती है। अगर सीवरेज कर्मचारी एक महीना ईमानदारी से सफाई कर दे तो कभी भी यहां के सीवरेज ओवर फ्लो नहीं होंगे।

“सीवरेज की नहीं होती सफाई”

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां केवल औपचारिकता के रूप में सीवरेज की सफाई की जाती है। यहां पर जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। भीमगढ़ खेड़ी आर डब्लू ए काफी मेहनत करती है। पत्राचार भी संबंधित विभाग को भेजती है। लेकिन जो कार्रवाई लेटर हेड पर होनी चाहिए। वह नहीं हो पाती है। इसलिए समस्या जस की तस बनी रहती है। यहां पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश साहू द्वारा अनेक कार्य उनके कार्यकाल में हुए थे। उसके बाद कोई भी कार्य अच्छी तरह से नहीं हो पाए।

“लंबे समय से हैं परेशान”

लोगों का कहना है कि सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि उनके बाद यहां से कोई भी पार्षद चुनकर नहीं आ पाया है। यहां से पूर्व डिप्टी मेयर परविंदर कटारिया भी निगम पार्षद रहे हैं। यहां से शीतल बागड़ी मंगत बागड़ी भी पार्षद रहे हैं। आखिर भीमगढ़ खेड़ी में पार्षदों को काम कराने में क्यों परहेज है। यहां के स्थानीय व्यक्ति व किराएदार सिवरेज समस्या से पिछले एक दशक से जूझ रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो लोग यहां से पलायन करना शुरू कर देंगे।

ये भी है जरुरी-वानप्रस्थ संस्था ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग एवं पितृ दिवस

ये भी पढ़ें-स्वाद ही नहीं, सेहत भी सुधारेंगे ये अचार

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *