WhatsApp Group Join Now

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे नेचर लवर्स के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है। बालकनी में लगाएं पौधे झुलसते जा रहे हैं। घर का हरा-भरा बगीचा अचानक से सूख गया है। पौधों की ग्रोथ नहीं हो रही है। ये गर्मी आपके पौधों के लिए मुश्किल खड़ी करती नजर आ रही है, तो ये लेख आपकी मदद कर सकता है। इस लेख में हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिससे आप गर्मी में अपने पौधों को झुलसने से बचा सकेंगे।

गमलों को छांव में रखें

आप गमले में रखें पौधों को झुलसने से बचा सकते हैं। दोपहर में जब धूप ज्यादा बढ़ जाती है, तो अपने गमलों में लगे पौधों को छांव में रख देना बेहतर ऑप्शन है। तेज धूप में पौधे ज्यादा झुलसेंगे। आप पौधों के लिए ग्रीन या व्हाइड कलर की शेड भी तैयार कर सकते हैं। गमलों को चारों तरफ से इस कपड़े से ढक दें और फिर कपड़े को गिला कर दें। इससे आपके पौधे झुलसने से बच जाएंगे।

जैविक खाद का प्रयोग करें

गर्मियों में आपके पौधों की ग्रोथ रुक गई है या वो जल रहे हैं, तो आपको ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। आपको कैमिकल युक्त कीटनाशक छिड़कने से बचना होगा। जैविक खाद का प्रयोग आप कर सकते हैं। इससे पौधों की ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी। दो-तीन हफ्तों के अंतराल में आप इस खाद का प्रयोग करें। दोपहर के समय पौधों में खाद नहीं डालनी चाहिए। ऐसा करने पर आपके पौधें जल सकते हैं।

दो टाइम पौधों में पानी डालें

गर्मी में पौधों को मरने से बचाने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी। दोनों समय आपको अपने पौधों में पानी डालना होगा। अगर आप सुबह-सुबह पानी डालतें हैं, तो ये दोपहर में तेज गर्मी में सुख जाएगा। इसलिए सुबह के समय भी पानी डालें और शाम के समय भी पानी डालें, ताकि आपका बगीचा हरा-भरा बना रहें।

पत्तियों पर गीला कपड़ा ढक दें

अगर आप अपने पौधें को धूप से बचना चाहते हैं। चाहते हैं कि वो सुखे नहीं, तो उसकी पत्तियों को गीले कपड़े से ढक दें। ऐसा करने पर पौधा मरेगा नहीं। कपड़े पर पानी का छिड़काव करते रहें।

 

ये भी है जरुरी-मनीप्लांट के साथ ये पौधा लगाने से मिलेगी तरक्की

ये भी है पढ़े-अपने बगीचे में भी उगाएं छूईमुई का शर्मीला पौधा, कई रोगों को दूर करने की है क्षमता

ये भी है जरुरी-घर में खुशहाली लाता है इस फूल का पौधा, सही दिशा में लगाना है जरूरी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *