वास्तु शास्त्र के अनुसार कई सारे ऐसे पेड़ पौधे बताएं गए हैं जिन्हें घर में लगाने से सुख-समृद्धि और खुशहाली का माहौल क्रिएट किया जा सकता है। वास्तु मान्यताओं के अनुसार कुछ पौधे घर में खुशहाली भी लेकर आते हैं। उन्हीं में से एक है गुड़हल का पौधा। गुड़हल का पौधा घर में लगाने से बरकत आती है और धन के भी विशेष योग बनते हैं। इसके फूल गुलाबी रंग के होते हैं। वास्तु शास्त्र में इस पौधे को घर में लगाने के कुछ नियम बताए गए हैं तो चलिए जानते हैं इनके बारे में…
इस दिशा में लगाकर उठाएं लाभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार गुड़हल के पौधे को लगाने से पहले सही दिशा की जानकारी का होना बेहद जरूरी है। घर की पूर्व दिशा में गुड़हल का पौधा लगाकर हम ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं। दरअसल इस दिशा में गुड़हल का पौधा रखने से आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी। जिससे आपके रुके काम बनने शुरू हो सकते हैं और इससे आपको धन प्राप्ति भी होगी।
मंगल दोष को दूर करने का है अचूक उपाय
करियर में तरक्की के खुलेंगे रास्ते
जिन लोगों को व्यापार संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें भी घर में गुड़हल का पौधा लगाने के बारे में सोचना चाहिए। जातक को सुबह सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए इसी का थोड़ा सा जल बचाकर पौधे में डालना चाहिए। ऐसा करने से करियर में तरक्की के नए रास्ते खुल पाते हैं। साथ ही इससे करियर संबंधी परेशानियां भी दूर होती हैं।
नेगेटिव एनर्जी को भगाता है दूर
घर में अगर नेगेटिव एनर्जी हो तो कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। गुड़हल का पौधा घर में मौजूद किसी भी तरह की नेगेटिविटी को दूर करने में कारगर साबित होता है। यह पौधा घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार भी बढ़ाता है। इस पौधे को लगाने के साथ ही घर में खुशहाली का संचार होने लगता है। जिससे घर से जुड़ी हर तरह की परेशानियों से भी निजात मिलती है।
सूर्य ग्रह को भी बनाता है मजबूत
गुड़हल का पौधा घर में लगाने पर कुंडली में सूर्य की स्थिति भी मजबूत बनती है। सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर घर आर्थिक दिक्कतों से मुक्त रहता है। साथ ही इससे घर में पिता और पुत्र के संबंधों में भी सुधार होता हुआ माना जाता है। घर के अन्य लोगों के बीच भी आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है।