WhatsApp Group Join Now

आप में से कई लोगों ने नोटिस किया होगा कि जब भी हम कार से या फिर बस से लंबी दूरी के लिए ट्रैवल करते हैं तो अक्सर हमें गाड़ी में बैठने के कुछ देर बाद ही नींद आने लगती है। कार में बैठते हैं। लॉन्ग रूट पर जाने की तैयारी है। कुछ दूर चलने के बाद अपने आप आंखें बंद होने लगती हैं। बार-बार जम्हाई आने लगती है, फिर एक झपकी और एक्सीडेंट। कहीं ट्रैवल करना होता है बहुत से ख्याल दिमाग में आते हैं। जैसे- कहीं कोई सामान न छूट जाए, देर न हो जाए, समय से नहीं पहुंचे तो आगे की ट्रिप कैसी होगी। जिसकी वजह से अक्सर लोग ट्रैवल करने से पहले ठीक से सो नहीं पाते। ड्राइवर्स जो ठीक से नहीं सोते या जो पांच घंटे से भी कम नींद लेते हैं, एक्सीडेंट का ज्यादा शिकार होते हैं।

 

साइंस में इसको रॉकिंग सेंसेशन कहते है

जब आप एक फ्लो में हिलते रहते हैं तो नींद आने लगती है। तभी कार में बैठे-बैठे सो जाते हैं। साइंस में इस पूरे प्रोसेस को रॉकिंग सेंसेशन कहते हैं। मेडिकल इश्यू जैसे बैठे-बैठे सोने की आदत, डिप्रेशन, हाइपरटेंशन होने पर रिलैक्स मिलते ही नींद आने लगती है। शरीर में विटामिन बी 12 की कमी होने से रात के समय ठीक से नींद नहीं आ पाती। फिर दिन में काम करते समय थकान लगने से नींद आने लगती है।

 

 

 

टाइम पीरियड में न चलाएं गाड़ी

फिर जब आप गाड़ी में बैठ जाते हैं तो दिमाग रिलैक्स हो जाता है और आपको नींद आने लगती है। इसे हाइवे हीप्रोरिस कहते हैं। यह गहरी नींद का समय होता है। इस समय ड्राइवर की अलर्टनेस कम हो जाती है। लंच के बाद शुगर ब्लड में एक दम से बढ़ता है फिर तेजी से कम हो जाता है। जिससे थकान फील होती है और फिर झपकी आती है। डिप्रेशन या एंग्जाइटी डिसऑर्डर जैसी प्रॉब्लम है तो भी दिन में नींद आने लगती है। स्लीप डिसऑर्डर की वजह से रात की नींद पूरी नहीं हो पाती है। जिससे दिन में नींद आती है।

 

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

 

 

ड्राइविंग करते समय इन बातों को ध्यान रखें

– ड्राइव करते समय बार-बार उबासी आए, झपकी लगे या फिर आपका सिर एक तरफ झुकना शुरू हो गया है, तो तुंरत गाड़ी रोक दें। कुछ देर आराम करें।

 

– लॉन्ग रूट पर ड्राइवर से रेगुलर बात करें। जिससे उसका दिमाग रेस्टिंग पोजिशन में न जाएं।

– पानी रेगुलर पीते रहें। हर एक घंटे पर ठंडे पानी से मुंह भी धोते रहें। गाड़ी ड्राइव करते समय नींद से बचने के लिए म्यूजिक सुनें।

– खाना खाने के बाद जिनको तेज नींद आती है। वो खाना खाने के तुंरत बाद ड्राइव न करें।

– ड्राइव करते समय बोर न हों। माइंड को एक्टिव रखने के लिए कैंडी, च्युइंगगम, सौंफ चबाते रहें। इससे माइंड एक्टिव और एंगेज रहेगा।

WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *