ऑटो कंपनियों ADAS यानि एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस कारों पर काम कर रही हैं। देश में एडीएएस को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं सिस्टम से लैस कारों के महंगा होने की वजह से लोगों के लिए इसे खरीद पाना मुश्किल रहा था। भले ही ऑटो निर्माता कंपनियां शुरुआती दौर में हैं, लेकिन इसके सस्ते मॉडल भी पेश किए जा रहे हैं। हाल ही में ADAS से लैस गाड़ियां महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर इंडिया, टोयोटा और होंडा समेत कई अन्य कंपनियों ने भारतीय बाजार में उतारी। इसके साथ ही अब हुंंडई भी जल्द बाजार में ADAS से लैस गाड़ी पेश करने की तैयारी में हैं। कंपनी सेडान को ADAS के साथ लांच करेगी।
खास बात है कि निर्माता कंपनियों ने एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होने के बाद भी इनके दामों में गिरावट की है। जिससे लोगों का रुझान इन कारों की तरफ बढ़ा है। 15 लाख तक का बजट रखने वाले ग्राहक भी आसानी से ADAS से लैस कारों को खरीद पाएंगे।
ये हैं ADAS के खास फीचर
ADAS रडार, कैमरा, सेंसर्स आदि टैक्नोलॉजी से लैस है। इन गाड़ियों में ऑटेमेटिक ड्राइविंग का फील आता है। इस स्पेशल फीचर से कार के सुरक्षा पहलुओं पर काम किया गया है। इस तरह की गाड़ियों को खतरे को पहले ही भाप लेती हैं। आवश्यकता पड़ने पर स्वचालित ब्रेक लगाती हैं। ड्राइवर की स्थिति को भांपने का प्रयास करती है। कोई भी खतरा होने पर इंडिकेशन देती हैं। इस फीचर से लैस गाड़ियों में सड़क, पैदल यात्री, वाहनों की स्थिति और अन्य बैरियर्स को कैप्चर करने के लिए कई अलग-अलग कैमरों का इस्तेमाल किया जाता है। जो कैमरे व सॉफ्टवेयर की मदद से ऑटोमेटिक सिस्टम पर काम शुरू कर देते हैं।
कम बजट में इन कारों में दिया जा रहा है ADAS
Hyundai Verna – हुंडई की न्यू-जेन वरना में ADAS तकनीक दी गई है। इसके SX (O) वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये है।
Honda City- Honda City फेसलिफ्ट में ADAS फीचर है। Honda City (V वेरिएंट) की कीमत 12.37 लाख रुपये है।
MG Astor- MG Astor के टॉप-स्पेक सैवी वेरिएंट में ADAS फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसे करीब 16.79 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
Toyota Innova Highcross- टोयोटा की लग्जरी एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस में ADAS है। इसकी कीमत 18.30 लाख रुपये है।
Tata Harrier and Safari- सफारी के स्पेशल रेड डार्क एडिशन में ADAS है।इसकी कीमत 21.77 लाख रुपये से शुरू है।
READ ALSO : वोटर आईडी को AADHAR कार्ड से लिंक कराने की डेडलाइन एक साल बढ़ी