WhatsApp Group Join Now

गुरूग्राम।  अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल ने हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि को धूमधाम से मनाया। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अतुल कटारिया चौक स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगण में नए ध्वज लगाकर और हवन पूजन कर कार्यकर्ताओं को देश रक्षा का संकल्प दिलाया गया। आयोजन उपरान्त प्रसाद वितरण भी किया गया।
अतुल कटारिया चौक स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगन मे आयोजित आयोजन में दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल तथा धर्म कालौनी से प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मपाल यादव का दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। दल के प्रदेश अध्यक्ष चेतन शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुऐ देश धर्म की रक्षा हेतु संकल्प कराया। पंडित विनोदाचार्य तथा ब्रजभूषण ने विधि विधान से मंञोचार करते हुए हवण पूजन कराया।

इसे भी पढ़ें- हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा से पहले उकलाना में सम्मेलन

लगाए जय श्री राम के नारे

जय श्री राम और हर हर महादेव के गगनभेदी नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने अपना उत्साह भी प्रकट किया।आयोजन उपरान्त भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन में अमरजीत, मनजीत कटारिया, ब्रजेश सिंह , लक्ष्मीकान्त व्यास एङवोकेट, सूबेदार मेजर रामनिवास, विजय रोहिल्ला ,सरोज यादव, राजेश रोहिल्ला, अभिषेक सैनी, जितेन्द्र शीतला कालौनी, प्रमोद गुप्ता, राव अर्पित सिंह ने हिस्सा लिया।

यहां भी हुआ आयोजन

हिंदू नव वर्ष एंव नवरात्रि के अवसर पर अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल युवा मोर्चा द्वारा संस्था के कैम्प कार्यालय सोहना चौक के पास फ्रूट मार्केट स्थित शनि मन्दिर पर हवन पूजन और प्रसाद वितरण कर इस दिवस को मनाया।
शनि मन्दिर पर आयोजित हवण पूजन को कृष्णानन्द और गोपाल दास शास्ञी ने मंञोचार कर विधि विधान से सम्पन्न कराया। इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गौतम ने कहा कि नया वर्ष नए ध्वज के अभियान के तहत ढाई हजार से ज्यादा भगवा पताका वितरित कर नव संवत्सर 2080 को और ज्यादा आकर्षक ढंग से मनाया गया। मन्दिरों और घरों पर भगवा लहराने का यह अभियान गुरूग्राम के साथ ही झज्जर तथा रेवाडी में भी संयुक्त रूप से चलाया गया।

ये रहे मौजूद

आयोजन में युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री आशुतोष शास्त्री, जिला महामंत्री प्रमोद गाडौली, जिला मंत्री अक्षय कुमार रोहिल्ला, ब्लाक मंत्री दीपक प्रजापत, लाल सिंह कटारिया, दीपक खरोलिया, अमित, जसबीर, कपिल सरोवा, राहुल, जोगी पंडित सहित संगठन के अनेकों सदस्य मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *