महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर कोई न कोई नई योजना लॉन्च करती रहती है। इसी कड़ी में अब तमिलनाडु सरकार ने भी महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है। दरअसल सितंबर से तमिलनाडु सरकार पात्र परिवारों की महिला मुखियाओं को 1,000 रुपये प्रति माह सहायता देने के चुनावी वादे को पूरा करने वाली है। इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को जून से 1000 रुपये महीना देने का फैसला किया है।
बजट में 7 हजार करोड़ रुपये किए निर्धारित
सोमवार को तमिलनाडु सरकार ने राज्य का बजट पेश किया है। तमिलनाडु की एम.के. स्टालिन सरकार ने सितंबर से महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया है। इसके लिए बजट में 7 हजार करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इस साल 15 सितंबर से सीएम एम के स्टालिन द्वारा 1,000 रुपये मासिक सहायता योजना शुरू की जाएगी।
योजना को लाने का ये है मुख्य उद्देश्य
इस योजना के माध्यम से तमिलनाडु सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनका विकास करना चाहती है। इसी वजह से महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप में निर्भर बनाने के मकसद से यह कदम उठाया जा रहा है। राज्य के वित्त मंत्री पलानिवेल थियागा राजन ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में भारी वृद्धि और समग्र मूल्य वृद्धि से प्रभावित परिवारों की महिला मुखियाओं को इस योजना से बहुत लाभ होगा।
केवल इन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ
तमिलनाडू की पात्र मुखिया महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य में विपक्षी दल महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये देने के अपने चुनावी वादे को पूरा नहीं करने के लिए द्रमुक सरकार की आलोचना कर रहे थे, जिसके बाद सीएम ने इसकी घोषणा की है।
एमपी सरकार भी देगी 1 हजार रुपये
लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार भी लाभार्थियों को हर महीने 1 हजार रुपये देगी। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत इसी साल 15 मार्च से की है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की रकम दी जाएगी।
ये भी पढ़े- प्रदेश सरकार का एलान मुआवजे के लिए किसान करें ये जरूरी काम