क्या आपके घर में भी कुत्ते को मिलता है बच्चों के बदले का प्यार
दुनिया में इंसानियत और सच्ची मोहब्बत के उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं। लेकिन आज कल हर घर में कुत्तों से सच्चे प्यार के एंग्जाम्पल सैट किए जा रहे हैं। इनके प्यार की दास्तान इतनी गहरी है कि बच्चों की जगह इन पैट्स ने ले ली है। घर के कुत्ते बच्चों की तरह ट्रीट किए जा रहे हैं और बच्चे…
ऐसा ही किस्सा हमें मीरपुर के शख्स ने सुनाया है जहां उनकी पत्नी उनके बच्चों से कम और उनके कुत्ते से ज्यादा प्यार करती है। अरुण बताते हैं कि उनकी पत्नी अधिकतर अपने कुत्ते को मेरा बच्चा और बच्चे को कुत्ता कहीं का… बोलती है।
भले ही तू कुत्ता जैसा दिखता है पर तू मेरा भाई है
बच्चे भी कुत्तों को भाई के तौर पर स्वीकार कर रहे हैं। बच्चों का कहना होता है कि भले ही तू कुत्ते जैसा दिखता है पर तू मेरा भाई है। वहीं बहुत से बच्चे ऐसे भी हैं जो इन्हें अपने घर में स्वीकार नहीं कर पाते हैं। भिवानी की सत्या ने बताया कि वह अपने कुत्ते को बहुत प्यार करती हैं। वह उसकी केयर बच्चे की तरह करती हैं। उनके बेटे ने भी उसे भाई की तरह स्वीकार किया है। वहीं बेटी उससे अनाकानी करती है। वह उसे अपने कमरे में भी नहीं आने देती। वह एमए की पढ़ाई कर रही है। हालांकि मुझे कहीं जाने के लिए शेरू(dog) या बेटी में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं शेरू को चुनती हूं।
READ ALSO: पशुओं का भी होता है Weekly Off, दूध देने सहित अन्य कामों की रहती है छुट्टी
एक बच्चे से भी ज्यादा होता है काम
दिल्ली रोहणी की सुनीता ने बताया कि इन्हें प्यार करना इतना आसान नहीं हैं। एक बच्चे से ज्यादा इनकी केयर करनी पड़ती है। सुबह उठते के साथ ही इनके काम शुरू हो जाते हैं। इन्हें शौच के लिए बाहर लेकर जाना पड़ता है। इन्हें खिलाना और नहलाने जैसे बहुत से काम होते हैं। लेकिन फिर भी महिलाएं ही अधिकतर इन्हें प्यार करती हैं।
रिसर्च में भी हुए चौकाने वाले खुलासे
कुत्तों पर बेइम्तिहां प्यार लुटाने वालों के लिए लंदन में एक रिसर्च की गई। ब्रिटेन कक एक मेडिकल संस्था ने एक ऐसा अभियान चलाया, जिसमें एक दान कुत्ते के लिए और एक दान आदमी के लिए मांगा गया। जब नतीजे आए तो सभी हैरान रह गए। दान में कुत्ते को मिली राशि आदमी के मुकाबले कई गुना ज्यादा थी।
वाह रे कुत्ते तेरी किस्मत क्या खूब पाई है