Written by MAMTA YADAV
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से सलमान खान को धमकी दी गई है। यह धमकी सलमान खान को ईमेल पर दी गई है। यह ईमेल 18 मार्च को दोपहर करीब 1.46 मिनट पर आया। जिसे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के मेल पर भेजा गया था।
इस मेल पर गोल्डी बराड़ का जिक्र है। एक्टर को धमकी दी कि गोल्डी बराड़ से बात कर ले। ई-मेल में लिखा था ‘गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका ही मिलेगा। अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सलमान खान के मैनेजर की शिकायत पर गोल्डी बरार और लोरेंस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Read also : Viral:दो लड़कों ने साथ में एक लड़की से की शादी
पंजाब पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट के अनुसार कनाडा में रहने वाला कुख्यात अपराधी गोल्डी बरार मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता था। उसने इस घटना को अंजाम देने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया और कुछ अन्य लोगों की मदद ली थी।
सलीम खान को भी मिली थी धमकी
इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जून में सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरा लेटर मिला था। यह धमकी भरा लेटर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बांद्रा बैंडस्टैंड पर मॉर्निग वॉक करने गए सलिम खान को मिला था। सलीम खान अपने वॉक सेशन के लिए अक्सर वहां जाते हैं। शुरुआत में माना जा रहा था कि यह लेटर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भेजा है लेकिन बाद में इसकी जांच में लॉरेंस ने कहा था कि उसने यह लेटर नहीं भेजा है। हालांकि अभी कुछ ही दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई ने अपने एक इंटरव्यू में सलमान को धमकी दी थी और उन्हें काले हिरण के शिकार के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगने को कहा था।
कौन है गोल्डी बराड़
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ही था जिसने सिंगर की मौत की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस बिश्नोई बराड़ का बेहद करीबी माना जाता है और उसी के कहने पर ये पूरी साजिश रची गई थी। गोल्डी बराड़ फिलहाल फरार है जिसपर कई मामले दर्ज है।
सलमान पर अटैक के प्लान कई बार फेल हो चुके हैं। 2019 में लॉरेंस बिश्नोई ने अपने करीबी संपत नेहरा के साथ सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी। लेकिन सलमान पर अटैक करने की उनकी प्लानिंग फेल हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, हथियार की रेंज कम होने की वजह से गैंगस्टर ने सलमान पर हमले को टाल दिया था।
धमकी के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रातभर मुंबई पुलिस के जवान सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी के बाहर गश्त लगाते हुए दिखाई दिए। पुलिस फुलऑन एक्शन में है। वे गैलेक्सी के बाहर भीड़ भी इकट्ठा नहीं होने दे रही है।