WhatsApp Group Join Now

Tomato plant-टमाटर का पौधा हर कोई लगाता है। होम गार्डनिंग करने वाले लोग टमाटर, मिर्च जैसे पौधे घर पर ही लगाते हैं। टमाटर किसी भी जलवायु में आसानी से उगने वाला पौधा है। एक- दो पौधे से आपके घर की लागत भी पूरी हो जाती है। 

आपने भी टमाटर का पौधा लगा रखा है, तो हम आपके लिए देसी ट्रीटमेंट लेकर आए हैं। इससे आपके पौधे पर भरपूर टमाटर लगेंगे। इस टेक्निक का प्रयोग आप अपने किचिन गार्डन में करते हैं, तो आपका पैसा बचेगा। 

चलिए बिना देर किए जानते हैं कि टमाटर के पौधे से ज्यादा पैदावार कैसी लेनी है। ये लेख होम गार्डनिंग करने वालों के लिए फायदे का सौदा है। इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़ें। 

टमाटर का पौधा लगाने से पहले जान लें ये बातें

watering-can-watering-tomatoes-1920x1280-1

  • किसी भी पौधे के विकास के लिए हवा, मिट्टी, धूप, पानी जरुरी है। 
  • आपने गमले में पौधा लगा रखा है, तो मिट्टी उपजाऊ और हल्की लें। 
  • मिट्टी में जरुरत से ज्यादा नमी नहीं रहनी चाहिए। 
  • मिट्टी में सड़े गोबर की खाद, वर्मीकंपोस्ट, कोकोपीट मिलाएं। 
  • सिंचाई मिट्टी गीली होने तक ही करनी है, जलभराव न होने दें। 
  • पौधे के लिए रोज 7-8 घंटे की धूप जरुरी है। 

ये भी है जरुरी-बागवानों की बल्ले-बल्ले! 1 रुपये की चीज से पौधा टमाटरों से लद जाएगा

अच्छी पैदावार के लिए देसी जुगाड़

आर्गेनिक तरीके से आप होम गार्डनिंग करें। ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद और सस्ती होगी। पौधे पर कीट और फंगस या बीमारी का आक्रमण हो गया है, तो आप नीम खली, छाछ, हल्दी से देसी उपचार करें। नीम ऑयल का स्प्रे कर सकते हैं। नीम की पत्तियों से अर्क बनाकर भी छिड़क सकते हैं। 

शुरुआती तौर पर पौधे को खाद दे रहे हैं, तो आर्गेनिक की तरफ बढ़ें। आप इसमें हल्की कोकोपीट डाल सकते हैं। इससे नमी बनी रहती है। फूल आने के समय पर एक गमले में एक मुट्ठी वर्मीकंपोस्ट मिलाएँ। ऐसा करने पर पौधे पर अच्छी ग्रोथ होगी और फल लगेंगे। 

ये भी है जरुरी-टमाटर के पौधे में एक साथ डाल दें ये 3 खाद, फिर पूरी साल देखिए करिश्मा

टमाटर के पौधे में डालें अन्य खाद

Cherry Tomato Plant

  • पौधे में आप सड़ी गोबर की खाद दे सकते हैं। 
  • पोटेशियम के लिए केले के छिलके सड़ा गला कर डालें। 
  • पौधे में आप फगंस लगने पर छाछ में पानी मिलाकर छिड़कें। 
  • टमाटर के पौधे में बोनमील भी डाल सकते हैं। 
  • आप एक मुट्ठी नीम खली या सरसों की खली डाल सकते हैं। 
  • किसी भी प्रकार की जैविक खाद पौधे में जबरदस्त असर करेगी।

ये भी है जरुरी-Mogra care- सर्दी में ऐसे करें मोगरा प्लांट की केयर, फूलों की होगी भरमार

पौधों की पोटैशियम की हर जरूरत को पूरा कर देंगे केले के पत्ते

क्यों रात में खिलते है सुकून देने वाले रात की रानी के फूल, जानिए सबकुछ

इस आसान तरीके से उगाएं चेरी टमाटर, 1 पौधे से भी होगी बंपर पैदावार

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *