Rose plant- गुलाब का पौधा गार्डन में सब लगाते हैं। गुलाब के पौधे की बहुत सी किस्में खुब फूल देती है। गुलाब का पौधा केयर थोड़ी खास मांगता है। ये फूल जब गार्डन में खिलता है, तो देख कर ही आपका मन हर्षाने लगता है।
बहुत बार फूल न भी खिलें तो हेल्दी पौधा देखकर आपको खुशी मिलती है। क्योंकि पता है एक दिन फूल भी खिलेंगे। लेकिन बहुत बार आपका पौधा ही हेल्दी नहीं होता है।
इसकी पत्तियां मुड़ने लगती हैं, रंग भूरा होने लगता हैं, मुरझाने लगती हैं। तमाम प्रकार की दिक्कतें गुलाब के पौधे में आ जाती है। आपके प्लांट के साथ भी उपरोक्त कोई समस्या है तो समाधान आपको इस लेख में मिलेगा।
पत्तियां भूरी होने के कारण (Reasons for leaves turning brown)
- पोषक तत्वों की कमी।
- ज्यादा या कम पानी।
- बहुत तेज धूप या गर्मी।
- मिट्टी का खराब होना।
- जड़ों तक हवा के नहीं पहुंचने पर।
- पौधे पर कीट लगने पर।
ये भी है जरुरी- Grow rose: रोज हिप से उगाएं गुलाब का पौधा, जानें step by step पूरा प्रोसेस
गुलाब को हरा करने की ट्रिक (trick to turn roses green)
गुलाब का पौधे में तमाम प्रकार की परेशानियां आ रही हैं, तो इसके कारण कई हैं। नीचे कुछ ट्रिक्स बताई गई हैं, जो गुलाब को दोबारा हरा करने में हेल्प करेगी।
- सूखी हुई पत्तियों को हटा दें।
- 15 दिन में हल्के हाथों से पौधे की गुड़ाई करें।
- फलों और सब्जियों के छिलके की खाद डालें।
- छिलकों को सूखाकर पीस लें।
- इसके पाउडर को पौधे में डालना है।
- यूज की हुई चायपत्ती को सूखाकर डालें।
- इससे नाइट्रोजन की पूर्ति होगी।
- नीम खली की एक मुट्ठी पौधे में डालें।
- पौधे में पानी का भराव नहीं करना है।
- तेज धूप से पौधे को हमेशा बचाएं।
ये भी है जरुरी- Rose Care: गुलाब का पौधा सूखने और मरने से बचाने के 12 उपाय
ये डालने पर पूरे साल गुलाब का पौधा फूलों से लदा रहेगा
ऐसे पहचानें कारण
- किनारों पर से सूखकर भूरी हो रही हैं, तो पानी की कमी है।
- पत्तियां पीली होकर भूरी हुई है तो पानी की अधिकता है।
- मिट्टी सही नहीं है, तो पौधा खराब होता है।
- इसमें पोषक तत्वों की मात्रा एड करें।
- एफिड्स और माइट्स जैसे कीटों से ऐसा होता है।
- ये पत्तियों का रस चूस लेते हैं, निगरानी रखें।
- आप नीम ऑयल या अन्य कीटनाशक स्प्रे करें।
- पत्तियां पूरी तरह से भूरी है, तो पोषक त्तवों की कमी है।
- फंगल संक्रमण के कारण ऐसा होता है।
- ऐसी पत्तियों को हटा दें और फंगसनाशक छिड़कें।
ये भी है जरुरी-
8 हजार रुपये किलो बिकती है इन पौधों के फूलों की चाय, जानकर दंग होंगे
Hibiscus-गुड़हल पर फूल कभी खत्म ही नहीं होगें, फ्री की ये चीज डालें
Lemon plant- इस कारण नहीं लगते नींबू, जानिए रोगों और कीटों से बचाव