WhatsApp Group Join Now

Hibiscus-गुड़हल काफी अच्छा और लाभकारी पौधा है। कटिंग से ये आसानी से ग्रो होता है। गुड़हल का फूल देवी मां को बहुत पसंद है। आपके घर में गुड़हल का पौधा है, तो इससे जुड़ी कई दिक्कतें भी आती होगी।

एक बार फूल आने के बाद दोबारा फूल न आना, पत्ते पीले होना, फूलों का रंग फीका होना, मीलीबग्स और चिंटियों का अटैक होना,कली गिरना, कली सूख जाना। गुड़हल पर ये सभी समस्याएं आम हैं।

आज हम इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए फर्टिलाइजर लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं गुड़हल के पौधे पर आपको कौन सी फर्टिलाइजर यूज करनी है ताकि सभी समस्याओं से बचा जा सके। 

गुड़हल में करें ये काम (Do this work in hibiscus)

hibiscus

  1. गुड़हल के लिए धूप जरुरी है। 
  2. पौधे को नियमित रुप से पानी दें। 
  3. चौड़ाई वाले गमले में गुड़हल लगाएं। 
  4. गमले का आकार 8 से 12 इंच हो तो सही है। 
  5. पौधे में जलभराव की स्थिति न होने दें। 

ये भी है जरुरी- 1 या 2 नहीं गुड़हल पर हजारों की संख्या में आएंगे फूल, ऐसे डालें खाद

गुड़हल के लिए खाद (fertilizer for hibiscus)

hibiscus

  1. गुड़हल में आप NPK 191919 खाद दें। 
  2. एक दिन छोड़कर एक दिन स्प्रे करें। 
  3. 1 चम्मच का घोल तैयार करिए। 
  4. इसको चार से पांच गमलों में दें सकते हैं।
  5. कली नहीं गिरेगी और पौधे की ग्रोथ होगी। 
  6. इससे मीलीबग्स और चीटिंयों से छुटकारा मिलेगा।

अगस्त की शुरुआत में गुड़हल में करें ये काम, सर्दियों तक देगा फूल

बड़े और ज्यादा फूल के लिए करें ये (bigger and more flowers in hibiscus)

Hibiscus

हर कोई प्लांट से बड़ा और ज्यादा फूल लेना चाहता है। गुड़हल से बड़े और ज्यादा फूल आए, तो इसे पोटेशिमय और फॉस्फोरस दीजिए। 1 पौधे के लिए चार केले के छिलके लीजिए। इन छिलकों को गमले की मिट्टी में बिछा दें। 

आप लिक्विड खाद बनाकर भी यूज कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप केले के छिलकों को सूखाकर पाउडर बनाकर यूज कीजिए। बारिश हो रही है, तो डायरेक्ट मिट्टी में छिलके न डालें। सूखी मिट्टी होने पर ऐसा कर सकते हैं। साथ में नीम खली डाल सकते हैं। 

Epsom Salt- एप्सम सॉल्ट और सेंधा नमक में अंतर और गार्डन में इनका प्रयोग

पत्तियों का इलाज (treatment of leaves)

  1. पत्तियां येलो होने के साथ मुड़ रही है।
  2. तो पौधे में एप्सम सॉल्ट का स्प्रे करें। 
  3. इससे पत्तियां चमकदार और हेल्दी होगी। 
  4. 1 चम्मच 1 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें। 
  5. 15 दिन के अंतराल में एप्सम सॉल्ट का स्प्रे करें। 

ये भी है जरुरी-

सब्जियां हो जाती है आधी मोटी-पतली, साथ में जानिए टेढी होने का कारण

सिकुड़ रहे हैं चांदनी के पत्ते, तो ये काम करें फूलों से टोकरियां भर जाएंगी

ये सस्ते, टिकाऊ और खुशबूदार पौधे गार्डन में लगाएं, महक उठेगा मोहल्ला

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *