WhatsApp Group Join Now

Rose plant-बहुत बार बागवानों के सामने ये समस्या आती है कि उनके गार्डन में लगें पौधे बीमार नजर आने लगते हैं। तने काले पड़ जाते हैं या लाल रंग के नजर आने लगते हैं। गार्डन में लगे पौधों का जब ऐसा हाल होता है, तो बागवानों को चिंता होने लगती है। गुलाब के पौधों के साथ ये समस्या कई बार होती है। आपके गुलाब के पौधे के साथ भी ऐसा हो रहा है, तो ये लेख आपकी मदद करेगा। इस लेख में हम आपके लिए स्पेशल जानकारी लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं, पौधों के तने काले और लाल रंग के नजर आने के पीछे की वजह ?

गुलाब का तना लाल होने की वजह (Reason why rose stem is red)

रोसेट रोग के कारण (Causes of rosette disease)

  1. रोसेट रोग के कारण गुलाब के तने लाल होने लगते हैं। 
  2. ये एक वायरस की तरह होता है, जो पौधों में फैलता जाता है। 
  3. जब गुलाब का तना मोटा और लाल रंग का नजर आए, तो मतलब रोसेट रोग है। 
  4. पत्तों का टेढ़ा-मेढ़ा होना या पीले रगों का हो जाना भी इसका लक्षण है। 

नई ग्रोथ होने पर (when new growth occurs)

  • पौधे में जब नई ग्रोथ होती है, तब पत्तियां लाल रंग की होती है।
  • जब पौधा विकास करता है, तब तने और पत्तियां लाल या भूरे रंग की होने लगती है।
  • आपको ये पहचानना जरुरी है कि पौधे में रोग लगा है या नई ग्रोथ हो रही है। 

गुलाब के पौधे का तना काला नजर आने का कारण (Reason for blackening of stem of rose plant)

  1. पौधे का तना काला होने का मतलब है, इसकी ग्रोथ रुक गई है। 
  2. तना जब काला हो जाता है, तो पौधे पर नई पत्तियां और टहनी नहीं आती है। 
  3. इस समय आपको पौधे की प्रूनिंग कर देनी चाहिए। 
  4. ऐसा करने पर पौधा नए सिरे से फुटेगा। 
  5. आपको पौधे पर निगरानी रखनी है कि इसे कोई और रोग या कीट तो नहीं लगा। 

ये भी है जरुरी-

 आलसी लोग आज ही लगा लें ये सब्जियां, बिना मेहनत के तैयार हो जाएगा गार्डन

Gardening tips- गार्डन को ऐसे बनाएं सुंदर, जानिए कौन सा कबाड़ कैसे यूज करना है

Gardening tips-गार्डन में कभी नहीं पड़ेगी गुड़ाई की जरुरत, एक्सपर्ट ने बताया तरीका

Kitchen gardening- किचिन गार्डनिंग के लिए कमाल के हैक्स, आपके हजारों बचाएंगे

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *