WhatsApp Group Join Now

Gardening tips-बारिश का पानी पौधों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। बारिश का पानी पौधों के लिए जरुरी है। अगर आपके यहां प्रदूषण स्तर कम है, तो आप इंडोर प्लांटस को भी बारिश का मजा दे सकते हैं।बारिश का पानी खनिजों और सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है, जो पौधों में जान डाल देता है। अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अभी तापमान 50 डिग्री के पास था और अचानक बारिश ने आपके झुलसे हुए पौधों को नई स्फूर्ति से भर दिया।

इंडोर प्लांट्स को बारिश का पानी (rain water for indoor plants)

आप अपने इंडोर महंगे प्लांटस को बारिश का पानी देना चाहते हैं, तो कुछ गलत नहीं है। आपका पौधा बारिश के पानी से अच्छी ग्रोथ पकड़ेगा। बारिश का पानी नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह आपके पौधे में काम करता है। इसके माध्यम से कई जरुरी तत्व आपके पौधे तक पहुंचते हैं। यहां कुछ फायदों के बारे में जानते हैं, बारिश के पानी से पौधों को मिलते हैं। 

  1. बारिश का पानी क्लोरीन मुक्त होता है। नल के पानी में क्लोरीन की मात्रा पाई जाती है, जो पौधों के लिए हानिकारक है। 
  2. नल के पानी में कैल्शियम और मैग्निशियम की अधिकता होती है। 
  3. ये दोनों तत्व मिट्टी में जमा होकर पौधों तक पोषण नहीं पहुंचने देते।
  4. बारिश का पानी इन खनिजों की मात्रा  कम कर देगा। 

इंडोर प्लांटस में बारिश का पानी देते समय बरतें सावधानी (Be careful while giving rain water to indoor plants)

  • आप प्रदूषित क्षेत्र में रहते हैं, तो हवा की गुणवत्ता की जांच करके ही पानी इकट्ठा करें। 
  • कुछ जगहों पर अम्लीय बारिश होती है, आप ऐसे इलाके में रहते हैं, तो इंडोर प्लांटस में नल का पानी ही डालें। 
  • बारिश का पानी साफ कंटेनर में इकट्टा करके धूप से बचाना है। 
  • सभी पौधों को बारिश का पानी न दें। जैसे ऑर्किड को नल का पानी पसंद आता है। 
  • बारिश के पानी का पीएच मान 6.5 से कम है, तो इसमें थोड़ा चूना मिला लें। 
  • बारिश के पानी में आपको किसी प्रकार का उर्वरक नहीं डालना है। 

इंडोर प्लांट्स में बारिश का पानी देने के तरीका (Method of providing rain water to indoor plants)

  • सीधा बारिश में आपको इंडोर प्लांट्स नहीं रखने हैं। 
  • बारिश आने पर आप किसी साफ बर्तन में पानी इकट्ठा करें। 
  • आप छत को साफ करके भी इसपर पानी इकट्टा कर सकते हैं। 
  • पानी धूप के संपर्क में नहीं आना चाहिए।
  • पौधों में पानी देते समय इसको सुती कपड़े की मदद से छानना है। 
  • आप कॉफी फिल्टर की मदद भी इसको साफ करने के लिए ले सकते हैं। 
  • पानी ज्यादा ठंडा है, तो न डालें, इसको कमरे के तापमान का होने पर डालें। 
  • जब गमले की मिट्टी पूरी तरह से सूखी हो तब आप पानी को डालें। 
  • पानी को पत्तियों पर नहीं डालना है। 

 

ये भी है जरुरी-

 Orchid plant-घर में बिना मिट्टी के उगाएं महंगा फूल ऑर्किड, A to Z जानकारी

Benefits of gardening- बुढ़ापे में लाठी छोड़ लें गार्डनिंग का सहारा, 99 % बीमारियां हो जाएंगी छूमंतर

Hobby of gardening- नौकरी के चलते गार्डनिंग के शौक को दबा लिया है, तो ऐसे करें काम के साथ बागवानी मेनेज

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *