Plant Information-बारिश का सीजन शुरु हो गया है। बरसात का मौसम अपने साथ खुशियां लेकर आता है। खुशियों के साथ थोड़ी सी परेशानी भी लाता है । दरअसल बारिश में कीड़े-मकोड़े, मच्छर तो परेशान करते ही हैं, साथ में सांप और बिच्छु जैसे जहरीले जीवों से भी खतरा रहता है।
इस मौसम में जहरीले जीव आपके घर में घुस सकते हैं और आपको काट सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएँगे, जिन्हें खिड़की दरवाजों पर लगाने से जहरीले जीव घर के अंदर नहीं आते हैं।
बारिश के मौसम में खिड़की दरवाजों पर लगाएं ये पौधे (Plant these plants on windows and doors during rainy season)
- तुलसी के पौधे की तीखी गंध सांप बिछुओं को पसंद नहीं है।
- तुलसी आप गार्डन में खिड़की के पास या दरवाजे के पास लगाएँ।
- लैवेंडर का पौधे की महक से भी जहरीले जीव और कीट दूर रहते हैं।
- आप इसको खिड़की के पास, दरवाजे के पास लगाएं।
- लेमनग्रास में नींबू जैसी महकर आती है।
- ये पौधा आप घर के आसपास लगाएं।
- खिड़की और दरवाजों पर भी इसको लगा सकते हैं।
- स्नेक प्लांट भी जहरीले जीवों को दूर रखने में हेल्प करता है।
- ये आप खिड़की के पास लगा सकते हैं।
- लहसुन की तीखी गंध सांपों को दूर रखती है।
- प्याज की तीखी गंध से भी सांप भाग जाते हैं। म
- माना जाता है कि नीम की गंध से भी सांप दूर भागते हैं।
- मेरीगोल्ड यानि गेंदा का पौधा भी सांपो को दूर रखता है।
- कैक्टस भी सांपो को पसंद नहीं है।
- बता दें कि ये पौधे कुछ ऐसे रसायन छोड़ते हैं, जो इन जीवों को पसंद नहीं है।
ये भी है जरुरी-
Aprajita- 3 दिन में सैकड़ों फूलों से लद जाएगी अपराजिता, ऐसे डालें बकरी के गोबर की खाद
Plants talk: हां! पौधे सचमुच करते हैं बातचीत, जानिए भी और देखिए भी
Gardening tip: माली से नहीं कराने चाहिए ये चार काम, हमेशा हरे भरे रहेंगे पौधे