Lime in garden: इंसानों को चूना लगते हुए आपने बहुत देखा होगा। लेकिन वो वक्त आ गया है जब आपको पौधों काे चूना लगाना है। जी हां, हम गार्डन में चूने (Lime – CaCO3 ) का इस्तेमाल करने के लिए ही कह रहे हैं।
यह गार्डन में मिट्टी को उपजाऊ, पोष्टिक बनाने के लिए जरूरी है। साथ ही फलों और फूलों की संख्या बढ़ाने का काम करता है। दरअसल चूना मिट्टी को अम्लीय से क्षारीय (acidic to alkaline) बनाने का काम करता है। आज इस लेख में हम जानेंगे कि गार्डन में चूने के क्या फायदे है, चूना का इस्तेमाल कैसे व कितना करें। हम उसी चूने का इस्तेमाल करने की बात कर रहे हैं जो पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाता है।
गार्डन में क्यों जरूरी है चूना (Why is lime important in the garden?)
इन दिनों अधिकतर गार्डन में किचिन वेस्ट या अन्य ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग करते हुए मिट्टी तैयार की जा रही है। जिसकी वजह से मिट्टी अधिक अम्लीय यानि acidic बनती है। यानि मिट्टी का ph मान 6.5 से नीचे आ जाता है। मिट्टी अधिक एसेडिक (अम्लीय) हो जाती है। वहीं मिट्टी का ph मान लगभग 6.5-7.5 के आसपास रहता है। अत्यधिक अम्लीय मिट्टी पौधों के विकास के लिए सही नहीं माना जाती। क्योंकि इस अवस्था में पौधे मिट्टी से पोष्टिकता को अवशोषित करने में सक्षम नहीं होते हैं। इस अवस्था में चूना का प्रयोग करने पर मिट्टी का pH मान बढ़ता है। मिट्टी क्षारीय बनती है।
गार्डन में चूना का इस्तेमाल करने के फायदे (Benefits of using lime)
- जिन पौधों की मिट्टी की जलनिकासी बेहतर नहीं है वहां चूना फायदेमंद रहता है।
- चूने के इस्तेमाल से चूने की एसेडिक प्रवृति दूर होती है।
- मिट्टी का ph बढ़ता है।
- मिट्टी में कैल्शियम की वृद्धि करता है।
- पौधों की पोष्टिकता अवशोषण की क्षमता बढ़ती है।
- मिट्टी में अघुलनशील फास्फोरस घुलनशील फास्फेट में बदलती है।
- मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्म जीवाणु सक्रिय हो जाते हैं।
- चूना हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है।
किन पौधों में लगाएं चूना (In which plants should lime be applied?)
हमें प्रत्येक पौधे में चूना लगाने की आवश्कता नहीं है। जब गमले की मिट्टी अधिक अम्लीय नजर आ रही है तो मिट्टी में चूना लगाएं। फलदार व फुलदार पौधों पर अगर फल या फूल नहीं आ रहे हैं तो चूना डालें। मटर, टमाटर, पालक, अमरूद, आम, पत्ता गोभी, प्याज़ आदि में चूना डालें। इसके साथ ही फूल आने वाले पाैधों में भी चूना डालें।
पौधों में कितनी मात्रा में डालें चूना (How much lime should be added to plants?)
पौधों में सावधानीपूर्वक चूना का इस्तेमाल करना चाहिए। गार्डनिंग एक्सपर्ट श्वेता गांधी के अनुसार एक गमले में मात्र एक मटर के दाने के बराबर ही चूना डालना चाहिए। इसके लिए एक चुटकी चूना को एक लीटर पानी में मिक्स करें। पौधों की जड़ों में डालें।
इसे भी पढ़ें-
- Free plants: बागवानी के शौकीनों को फ्री में पौधे बांट रही सरकार, ऑनलाइन करें अप्लाई
- Kitchen garden: मानसून में उगाएं ये 10 सब्जियां, कम मेहनत में सब्जियों से भर जाएगी छत
- बिना मिट्टी गुलाब लगाने का आसान तरीका, हमेशा रहेगा फूलों से लदा