WhatsApp Group Join Now

कई बार लाखों की मेहनत 5 से 10 रुपये के लालच में बेकार हो जाती है। ऐसा अधिकतर लोगों के गार्डन में होता है। लोग गार्डनिंग के हर एक स्टेप को फॉलो करते हुए पौधे लगाते हैं। लेकिन इसके बाद भी गार्डन में असफल हो जाते हैं।
आज हम आपको बताने वाले हैं कि गार्डनिंग में कहां पर 10 रुपये का लालच आपको नुकसान पहुंचाता है। इन स्टेप्स पर ध्यान देने के बाद आप गार्डनिंग में कभी भी फेल नहीं होंगे। 

गलत बीज खरीद रहे हैं आप

गार्डन के लिए स्वस्थ बीज खरीदना सबसे पहला चरण है। यहीं पर अधिकतर गार्डनर गलती करते हैं। लोगों द्वारा कहीं से भी बीज खरीदा जा रहा हे। सही बीज नहीं होने पर बीज अंकुरित नहीं होता है। आपकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है। दरअसल गार्डनिंग की शुरुआत बीजाराेपण से होती है। ऐसे में हमें अच्छा बीज खरीदना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- सिकुड़ रहे हैं चांदनी के पत्ते, तो ये काम करें फूलों से टोकरियां भर जाएंगी

बीज खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें

  • बीज भंडार से ही बीज खरीदें।
  • स्वस्थ बीज खरीदें
  • ऑनलाइन बीज खरीदने से बचे
  • अच्छी अंकुरण दर वाला ही बीज खरीदें
  • किचिन गार्डन के लिए हाइब्रिड बीज खरीदें
  • कम मात्रा में बीज खरीदें
  • मौसम के अनुसार ही बीज खरीदें

क्या गार्डन के लिए सही हैं हाइब्रिड बीज

सामान्य बीजों के मुकाबले हाइब्रिड बीज बेहतर होते हैं। दो किस्मों के बीजों को क्रॉस करके तैयार किए जाते हैं। इससे दोनों ही किस्मों के गुण इस बीज में आ जाते हैं। किचिन गार्डन के लिए हमें हाइब्रिड बीज खरीदने चाहिए। लेकिन सामान्य बीजों के मुकाबले हाइब्रिड बीज महंगे होते हैं। 

इसे भी पढ़ें- गोबर की खाद से ज्यादा पावरफूल है 5 दिन पूरानी ये चीज, मरते हुए पौधों में फूंक देता है जान

हाइब्रिड बीज के फायदे

  • हाइब्रिड बीज अधिक उपज देते हैं
  • हाइब्रिड से उगने वाले पौधे बीमारियों और कीटों के प्रति प्रतिरोधी होते हैं।
  • फलों व फूलों का साइज बड़ा होता है
  • फलों व फूलों की गुणवत्ता अच्छी होती है
  • हाइब्रिड बीज जल्दी अंकुरित होते हैं

बीज लगाते समय किन बातों का रखें ध्यान

  • बीज लगाने से पहले मिट्‌टी तैयार कर लें
  • बीजों को एक रात पहले पानी में भिगो दें
  • इससे बीज जल्दी अंकुरित होंगे
  • बीजों को अधिक गहराई में न लगााएं
  • बीजों को उचित दूरी पर बोएं
  • मिट्‌टी को गीला रखें

इसे भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा मनीप्लांट, नींबू के साथ डाले ये सफेद चीज

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *