WhatsApp Group Join Now

Self composting system: पौधाें की देखभाल में सबसे महत्वपूर्ण काम पौधों काे  समय पर खाद देना है। लेकिन बहुत से लोगों को पौधों में खाद देना बहुत बड़ा काम नजर आता है। लेकिन हम आपको बताने वाले हैं एक एक कम्पोस्टिंग सिस्टम, जिसमें पौधों को खाद डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पौधों को खुद व खुद खाद मिलेगी। यानि अब पौधों को कभी भी खाद देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खास बात है कि इसे कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया जाता है।

क्या है सेल्फ कम्पोस्टिंग सिस्टम what is Self composting system

हमने कई बार सेल्फ वाटरिंग सिस्टम के बारे में जाना होगा। लेकिन क्या आप सेल्फ कम्पोस्टिंग सिस्टम के बारे में जानते हैं।  सेल्फ कम्पोस्टिंग सिस्टम ऐसी तकनीक है जिसमें पौधे को खाद डालने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि बाजार में कई तरह की तकनीक है। लेकिन हम आपको दिखाने वाले हैं जुगाड़ से तैयार किया गया सेल्फ कम्पोस्टिंग सिस्टम। इसे तैयार किया है सोनिपत की सुमन ने। इसमें आप कोई भी ऑर्गेनिक खाद डाल सकते है। इसे वेस्ट बोतल की मदद से बनाया है

read also : चाय के शौकीन घर मे जरूर लगाएं ये 3 पौधे

क्या है फायदे

  • इस सिस्टम की मदद से पौधे को खाद डालने की जरूरत नहीं पड़ती है
  • पौधे को धीरे धीरे खाद मिलता है
  • पाैधे को कोई नुकसान नहीं होता है

read also: Tomato plant- पौधे से ज्यादा टमाटर लेने का देसी जुगाड़, कर देगा हैरान

कैसे होता है तैयार

  • सबसे पहले दो या तीन लीटर की प्लास्टिग की बोतल लें।
  • इसके ढक्कन में छोटा छेद करें
  • इस बोतल के पीछे के हिस्से को काट दें
  • इस कटे हुए हिस्से से सब्जियों के छिलके या कोई अन्य खाद डालें
  • अब इस बोतल को ढक्कन की तरफ से गमले में गाढ दें
  • अब इस ढक्कन के छेद से लिक्विड पौधों में जाता रहेगा

read also : कटिंग से लगने वाले 15 प्लांट, किसी भी मौसम में लगाओ

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *