बढ़ती महंगाई के दौर में भारी भरकम बिजली के के चलते परेशान रहते हैं, एक तरफ सर्दियों में बिजली बिल बहुत ही कम आता है तो वहीं गर्मियों के मौसम में बिजली बिल कई गुना बढ़ जाता है। अभी फरवरी का मौसम भी खत्म नहीं हुआ है और लोगों को गर्मी परेशान करने लगी है। आने वाले समय में कूलर और एसी भी चलने लग जाएंगे। ऐसे में लोगों के बिजली का बिल बढ़ना तो लाजमी है। इस बढ़ते बिजली के बिल से लोग कहीं न कहीं परेशान जरूर नजर आते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं, तो आप कुछ टिप्स को अपनाकर बिजली के बिल को लगभग 50 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं।
जब भी आप कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदें, तो उसकी स्टार रेटिंग चेक करें। कोशिश करें कि हमेशा पांच स्टार रेटिंग वाला ही सामना खरीदें। इससे आपका बिजली का बिल काफी कम हो सकता है। ध्यान रखें कि गर्म खाने को भी फ्रिज में न रखें। सबसे पहले उसे ठंडा होने दें। फ्रिज के ऊपर कोई कुकिंग रेंज न रखें। इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है। फ्रिज के आसपास एयरफ्लो को पर्याप्त जगह दें।
कई लोग कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए 16 डिग्री पर एसी को चलाते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि एसी को 24 डिग्री तापमान पर चलाएं। ऐसा करने से बचें, क्योंकि इससे बिजली का बिल ज्यादा आता है। टीवी देखने के बाद और कंप्यूटर चलाने के बाद पावर ऑफ कर दें। फोन या कैमरे को चार्ज करने के बाद चार्जर को प्लग से निकाल दें। लेकिन रहने पर बिजली का इस्तेमाल ज्यादा होता है।