भारतीय संस्कृति में तुलसी का बड़ा महत्व है। हर घर में तुलसी को उगाया जाता है और उसकी पूजा की जाती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से तुलसी की पत्तियां शरीर को डिटॉक्स करने का काम करती हैं। तुलसी कोशिकाओं को क्षति से बचाती है। इसमें मौजूद गुण त्वचा के घावों को भरने में मदद कर सकता है। शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाती है। बहुत कम लोग जानते हैं कि तुलसी चेहरे पर निखार लाती है। यह चेहरे के ग्लो को बढ़ा देती है। साथ ही पिम्पल्स, डार्क सर्कल्स और झुर्रियों को भी कम करती है।
तुलसी का फेस मास्क लगाएं
ग्लोइंग स्किन के लिए तुलसी का फेस मास्क बना कर प्रयोग करें। इसके लिए 2 चम्मच तुलसी के पाउडर में एक चम्मच बेसन और एक चम्मच शहद डालकर मिला लें। इसे मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें। दो से तीन हफ्तों में चेहरा निखरने लगेगा।
तुलसी के पत्तों को उबालकर करें प्रयोग
तुलसी के पत्तों को पानी में डालकर उबालें और इसे फ्रिज में रख दें। फिर आप इस चाय को अपनी त्वचा पर मालिश करें और इसे धो सकते हैं । इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा और इसे गर्दन पर भी लगाएं।
पिम्पल्स हटाने के लिए करें ये काम
तुलसी के 20-30 ताजे पत्तों को मूसल और मोर्टार का इस्तेमाल करके पेस्ट बना लें। पेस्ट में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।