WhatsApp Group Join Now

तेजी से हो रहे शहरीकरण और जिंदगी की बढ़ती दौड़भाग के बीच स्कूटर के प्रति एक बार फिर से लोगों का रुझान बढ़ता दिख रहा है।इलेक्ट्रिक स्कूटर आजकल ट्रेंड में आ गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद इलेक्ट्रिक वाहन लोगों की पसंद बन गया है। इसी कड़ी में बाजार में वाहन निर्माताओं का भी ध्यान नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बनाने और बाजार में उतारने पर आया है। ऐसे ही एक ईवी स्कूटर की जानकारी हम आपके लिए लेकर के आए हैं।

Zelio Eeva Electric स्कूटर

Zelio Eeva स्कूटर में दो वेरिएंट ऑप्शन ग्राहक को देखने के लिए मिलेंगे। Zelio Eeva जो बैटरी पैक 28 Ah 48 V के साथ आता है। इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो ग्राहक को उसमें बैटरी पैक 28 Ah 60V देखने को मिलेगा। इस स्कूटर को सिंगल चार्ज कर 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं। बात अगर इसकी कीमत की करें तो कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹54575 होगी। स्कूटर को आसान किस्तों में भी खरीदा जा सकता हैं।

Zelio Eeva की खूबियां

  •  इस स्कूटर को चार्ज करने में 4से 5 घंटे तक का समय चाहिए।
  • एंटी थेफ्ट अलार्म
  • यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट
  • डिजिटल ट्रिप मीटर
  • पुश बटन स्टार्ट
  • फ्रंट स्टोरेज
  •  रिवर्स पार्किंग
  •  एलईडी हेड टेल लाइट
  •  फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक
  • रियर व्हील में ड्रम ब्रेक

टॉप रेंज की तुलना करना ना भूलें

अगर एक नया ई स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो अपना बजट बना लेने के बाद बाजार में मौजूद स्कूटर्स की एक लिस्ट बना लें। इस लिस्ट में अपने बजट के अंदर आने वाले स्कूटर्स को ही शामिल करें। इसके बाद सभी स्कूटर्स के टॉप स्पीड चेक कर कंपेयर करें।

स्पीड के साथ रेंज पर भी दें ध्यान

नए स्कूटर की टॉप स्पीड मायने रखती है तो इसकी रेंज भी उतनी ही मायने रखती है। एक बार फुल चार्ज करने पर आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने किलोमीटर तक रन किया जा सकता है, ये जानना बेहद जरूरी है।

READ ALSO: एडवांस फीचर्स से लैस TVS Ronin बनी पसंद, रॉयल एनफील्ड को दे रही टक्कर

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *