WhatsApp Group Join Now

छत पर बागवानी का क्रेज बढ़ रहा है। लोग छोटे से छोटे गमले में फूल और फलों वाले पौधों के साथ सब्जियां उगा रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही गार्डनर्स के आगे कई चैलेंज भी आते हैं। जिसमें फल या फूल नहीं आना, फल बनने से पहले ही फूलों का झड़ जाना शामिल है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि किचन गार्डन में सब्जियां नहीं आती है। 
ऐसे में एक्सपर्ट्स के जरिए लोगों को गार्डन में फिटकरी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। चलिए इस लेख में जानते हैं कि कैसे फिटकरी पौधों के लिए उपयोगी साबित होती है। 

पौधों के लिए क्यों जरूरी है फिटकरी

पौधों के लिए फिटकरी कई कारणों से जरूरी है। दरअसल फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट होता है। ये दोनों ही चीजें पौधों के लिए जरूरी होती हैं। फिटकरी पानी के अणुओं, एल्यूमीनियम और सल्फेट से मिलकर बनी हुई है। हालांकि इसके अलावा इसमें काई पोष्टिक तत्व नहीं होता है। लेकिन इसके उपयोग के बाद पौधों की रंगत बढ़ जाती है।  इसका पौधों मं बेहतरीन उपयोग है। 

पौधों में फिटकरी के फायदे

  • मिट्‌टी के पीएच स्तर को सुधारती है
  • संरचना में सुधार करती है
  • यह मिट्‌टी की अम्लता का कम करती है
  • चींटी, एफिड्स आदि कीटों से पौधों की रक्षा करती है
  • पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है। 
  • यह पोष्टिक तत्वों काे अवशोषित करने में मदद करती है
  • यह पौधों में  सुपरचार्ज्ड बूस्टर की तरह काम करती है 
  • यह पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुधारती है

किन पौधों में करें उपयोग

फिटकरी का उपयोग फूल, फल और सब्जियां सभी तरह के पौधों में किया जाता है। इसके उपयोग से मिट्‌टी की संरचना सुधरती है। जिससे गुणवत्ता पूर्ण फल, फूल व सब्जियां मिलती हैं। यह गार्डन को हरा भरा रखने में उपयोगी साबित होती है। अपराजिता जैसे पौधों में इसके अचूक फायदे देखे गए हैं। जिन अपराजिता के पौधों पर फूल नहीं आ रहा था, उस पर फ्लावरिंग शुरू हो जाती है। 

किस तरह करें फिटकरी का उपयोग

  • 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लें। 
  • टुकड़े को पानी के गिलास में डालें।
  • इसे पानी में घुलने तक छोड़ दें
  • अब इस घोल को पौधों की मिट्‌टी में डाल दें। 
  • आप पत्तियों पर स्प्रे भी कर सकते हैं।

किस समय करें उपयोग

  • पौधों में सुबह के समय या शाम के समय प्रयोग करें
  • फूल आने से पहले ही पौधों में डाल दें
  • एक महीने में एक बार डालें
  • अधिक मात्रा में इसका प्रयोग न करें

इसे भी पढ़ें- अपराजिता पर आ रही हैं सिर्फ पत्तियां, तो जल्दी से बदल दो गमले की जगह

इसे भी पढ़ें- मोगरा में डाल दें ये एक चीज, आएंगे हजारों खुशबूदार फूल

इसे भी पढ़ें- Medicinal plant-गार्डन को बनाएं मेडिकल स्टोर, ये पत्ते हैं हर मर्ज की दवा

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *