WhatsApp Group Join Now

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा क‍ि अक्सर लड़किया बहुत से मामलों में बयान दर्ज करवाती हैं क‍ि दोस्त बनकर मुझे कोल्ड ड्रिंक में कुछ पिलाया और मेरे साथ गलत काम किया। ओयो रूम्स में लड़कियां हनुमान की आरती करने नहीं जाती। ऐसी जगहों पर जाते समय यह ख्‍याल रखना चाह‍िए क‍ि वहां आपके साथ बुरा भी हो सकता है।
उन्होंने यह बात कैथल ज‍िले के RKSD कॉलेज में कानूनी और साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में कही।

लिव इन रिलेशनशिप कानून में बदलाव की जरूरत

रेनू भाटिया ने कहा क‍ि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन में बने लिव इन रिलेशनशिप कानून के चलते आयोग को महिलाओं से जुड़े मामलों को सुलझाने में अपने हाथ बांधने पड़ रहे हैं। लिव इन रिलेशनशिप कानून में बदलाव की जरूरत है।

लड़कियां दोस्ती में मेरा बाबू-सोना जैसी बातें में न फंसें

रेनू भाटिया ने कहा कि लड़कियां कहती हैं 3 साल से दुष्कर्म हो रहा है। इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है। शादी के बाद 15-20 साल बाद भी पत्नी अपने पति को पूरी तरह नहीं समझ पाती। फिर लड़कियां दो माह की दोस्ती में मेरा बाबू, मेरा सोना जैसी बातें सुनकर क्यों विश्वास कर बैठती हैं? लड़कियां ऐसे दलदल में न फंसे। कोई उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है तो टीचर, मां, पुलिस या फिर महिला आयोग को सूचित करें।

इसे भी पढ़ें- आयु के हिसाब से पुरुषों को करना चाहिए ऐसा भोजन

कॉलेज जाते ही युवा वर्ग को लग जाते हैं पंख 

उन्होंने कहा कि जब हम बाकी चीजों में इतना मेच्योर हो गई क‍ि उसे कॉलेज जाने के लिए माता-पिता से क्या कुछ चाहिए और कॉलेज में क्या होता है। 12 वीं के लड़का लड़की को कॉलेज में आते ही ऐसे पंख लग जाते हैं क‍ि उन्हें पता नहीं क्या मिल गया। लड़कियों को लगता है स्कूल ड्रेस से छुट्टी और कुछ भी पहनो, कितने भी मॉडर्न कपड़े पहनो। लड़कों को लगता है बस्ते वाला काम खत्म और अब तो मैं हूं, मेरी बाइक होगी और मेरी गर्ल फ्रेंड होगी।

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी की सजा पर रोक नहीं !

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *