WhatsApp Group Join Now

WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए आए दिन नए फीचर्स अपडेट करता है। इसी कड़ी में अब WhatsApp ने ऑडियो की प्राइवेसी को लेकर धांसू फीचर पेश किया है। मैसेज और फोटो की तरह ऑडिया को भी व्यू वन्स (View Once) फीचर के साथ पेश किया गया है।

ऑडियो की प्राइवेसी होगी और भी मजबूत

इस फीचर के तहत यूजर्स जिस ऑडियो मैसेज पर व्यू वन्स की प्राइवेसी सेट करेंगे तो उसे कोई भी यूजर डाउलोड, रिकॉर्ड या एक बार देखने के बाद दोबारा नहीं सुन पाएगा। वॉट्सऐप के इस फीचर से यूजर्स की प्राइवेसी और भी बढ़ेगी। फिलहाल ये फीचर अंडर डेवलपमेंट है जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा WABetaInfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि वॉट्सएप एंड्रॉयड बीटा के लिए नए फीचर पर काम कर रही है।  इस फीचर के आने के बाद आप ऑडियो के साथ भी व्यू वंस सेट कर सकेंगे। रिपोर्ट में कहा है कि ऑडियो को सिर्फ एक बार ही सुना जा सकेगा।

क्या है View Once फीचर

वॉट्सएप ने अपने यूजर्स की चैटिंग को सिक्योर बनाने के लिए व्यू वंस (View Once) फीचर पेश किया था। इस फीचर को ऑन कर यूजर्स कोई वीडियो या फोटो भेजते हैं तो उसे सिर्फ एक बार ही देखा जा सकता है। इसे  इतना सिक्योर बनाया गया कि यूजर्स व्यू वंस के तहत आए वीडियो या फोटो का न तो स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और न ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

एक और फीचर मिलेगा जल्द

WABetaInfo के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर Android 2.23.7.12 के लेटेस्ट वॉट्सएप बीटा अपडेट में ऑडियो चैट ऑप्शन भी है। यह अपकमिंग अपडेट में टॉप पर वीडियो कॉलिंग आइकन के बगल में  ‘वेवफॉर्म’ आइकन शो होगा. हालांकि, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी नया फीचर

वॉटसऐप के इस फीचर में डेस्कटॉप यूजर्स अब ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर सकते हैं।  वॉटसऐप पर 8 लोग एक साथ ऑडियो कॉल और 32 लोग एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।

Read also: नोकिया ने लाॅन्च किया सस्ते दामों वाला Nokia C12 Pro स्मार्टफोन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *