गर्मी की तपिश के बाद अब बारिश का मौसम शुरु होने वाला है। 

इस मौसम में आपको अपने बगीचे की तरफ पूरा ध्यान देने की जरुरत है। 

बारिश के मौसम में जेड प्लांट थोड़ी बेहतरीन केयर मांगता है और आपको करनी पड़ेगी। 

जेड प्लांट को इस मौसम में बचा लिया तो ये लंबे समय तक आपके बगीेचे की शोभा बढ़ाएगा।

जेड प्लांट को ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती है। मिट्टी सूखने पर ही इसको पानी देना है। 

बहुत तेज बारिश हो रही है, तो बेहतर होगा आप जेड प्लांट को अदंर कर लें। 

हल्की बारिश में आप इसको बाहर रख सकते हैं। हल्की बारिश इसके लिए सही है। 

हल्की बारिश में बाहर रख रहें, तो इसकी मिट्टी सूखी हुई होनी चाहिए। गीली है तो न रखें।

बारिश के मौसम की शुरूआत में ही अपने गमले के ड्रेनेज हाल को चेक करना जरुरी है। 

बारिश के मौसम और सर्दियों में इस प्लांट को पानी नहीं देना है। 

बागवानी से संबंधित सभी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद