घन को आकर्षित करने वाला जेड प्लांट हर घर में होता है।

इसे कटिंग के जरिए उगाया जा सकता है। लेकिन कई बार देरी से ग्रो करता है।

 इसकी पत्तियों के पीले होने की समस्या का सामना भी करना पड़ता है।

जेड प्लांट को हरा और घना बनाने में आपके चाय और कॉफी पीने की आदत काम आ सकती हे। 

जेड प्लांट में चाय बेस्ट फर्टिलाइजर के तौर पर काम करती है। 

चाय पत्ती में नाइट्रोजन और पॉटेशियम की अच्छी मात्रा होती है। जिसकी वजह से इसका प्रयोग करें। 

इसके लिए सूखी चाय पत्ती को गमले में मिक्स करें या फिर प्रयोग की जा चुकी चायपत्ती पौधे में डालें। 

कॉफी में फास्फोरस और नाइट्रोजन की अच्छी मात्रा होती है। यह पौधे के लिए जरूरी है। 

एक महीने के भीतर पौधे में एक चम्मच कॉफी पाउडर डाला जा सकता है।

इसके साथ ही पौधे को हमेशा धूप में रखें। सीमित मात्रा में पानी दें। 

विस्तार से जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।